लॉकडाउन पर केंद्र के दिशानिर्देशों का पालन करेगी दिल्ली सरकार : अधिकारियों ने कहा
इस बैठक में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी हिस्सा लिया।
नयी दिल्ली, 27 अप्रैल दिल्ली सरकार लॉकडाउन बढ़ाने या नहीं बढ़ाने पर केंद्र के दिशानिर्देशों का पालन करेगी। अधिकारियों ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से आयोजित बैठक के बाद यह बात कही।
इस बैठक में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी हिस्सा लिया।
मोदी ने कोरोना वायरस फैलने से उपजे हालात पर चर्चा करने के लिए आज मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से चर्चा की।
दिल्ली सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘हम अपना पक्ष तैयार कर रहे हैं जिसे जल्द केंद्र को भेजा जाएगा।’’
उन्होंने कहा, ‘‘लॉकडाउन पर केंद्र के दिशानिर्देशों का दिल्ली सरकार पालन करेगी।’’
अधिकारी ने कहा कि बैठक में नौ मुख्यमंत्रियों ने प्रधानमंत्री के साथ बातचीत की जिसमें उन्होंने लॉकडाउन बढ़ाने की संभावना समेत अनेक मुद्दों पर चर्चा की।
केजरीवाल ने रविवार को कहा था कि प्रधानमंत्री ने तीन मई तक देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा की थी, इसलिए देखना होगा कि अब केंद्र सरकार क्या फैसला लेती है।
उन्होंने कहा था, ‘‘लॉकडाउन बढ़ाना है या नहीं बढ़ाना, इस पर केंद्र के फैसला लेने के बाद हम आगे की कार्रवाई के बारे में निर्णय करेंगे और अपनी दिशा तय करेंगे।’’
केजरीवाल ने कहा था,‘‘अगर हम लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हैं तो हम कोरोना वायरस से मुक्ति पा सकते हैं।’’
कोविड-19 से निपटने के लिए बनाई गयी दिल्ली सकार की समिति के अध्यक्ष डॉ एस के सरीन ने पिछले हफ्ते 16 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने का सुझाव दिया था।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)