देश की खबरें | दिल्ली सरकार अपने तीन नये अस्पतालों का निर्माण मार्च 2025 तक पूरा करे : उच्च न्यायालय
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. दिल्ली उच्च न्यायालय ने शहर की सरकार को अपने तीन नये अस्पतालों का निर्माण कार्य 31 मार्च, 2025 तक पूरा करने का निर्देश दिया है।
नयी दिल्ली, 16 अक्टूबर दिल्ली उच्च न्यायालय ने शहर की सरकार को अपने तीन नये अस्पतालों का निर्माण कार्य 31 मार्च, 2025 तक पूरा करने का निर्देश दिया है।
उच्च न्यायालय ने 15 अक्टूबर को पारित आदेश में प्राधिकारियों से कहा कि वे 96 फीसदी तक बनकर तैयार हो चुके तीनों अस्पतालों का निर्माण पूरा करने के साथ-साथ वहां कर्मचारियों की भर्ती के लिए तत्काल आवश्यक वित्तीय मंजूरी प्रदान करें।
अदालत ने कहा कि परियोजना को समयबद्ध तरीके से पूरा न करने पर उन पर पहले किया गया व्यय बर्बाद हो सकता है। उसने दिल्ली सरकार से अन्य ‘ब्राउन फील्ड’ और ‘ग्रीन फील्ड’ अस्पताल परियोजनाओं को पूरा करने के उसके प्रस्ताव के बारे में पूछा, जिनका 74 से 87 फीसदी निर्माण कार्य पूरा हो चुका है।
मुख्य न्यायाधीश मनमोहन और न्यायमूर्ति मनमीत पीएस अरोड़ की पीठ ने कहा, “हम दिल्ली सरकार को यह सुनिश्चित करने का निर्देश देते हैं कि गुरु गोविंद सिंह अस्पताल, संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल और आचार्य श्री भिक्षु सरकारी अस्पताल का निर्माण कार्य चालू वित्त वर्ष में पूरा किया जाए और अगले 15 दिन के भीतर उक्त अस्पतालों के लिए पदों का सृजन किया जाए।”
पीठ ने कहा, “दिल्ली सरकार का वित्त विभाग यह सुनिश्चित करेगा कि पदों के सृजन और निर्माण कार्य पूरा करने के संबंध में उपरोक्त निर्देशों पर अमल के लिए सभी आवश्यक वित्तीय मंजूरी बिना किसी देरी के प्रदान की जाए।”
उसने कहा, “दिल्ली सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि तीनों अस्पतालों में स्वीकृत पदों पर नियुक्तियां इसी वित्तीय वर्ष के भीतर शुरू कर दी जाएं।”
उच्च न्यायालय ने यह आदेश एक स्वत: संज्ञान मामले की सुनवाई के दौरान पारित किया, जिसे उसने 2017 में दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में गहन देखभाल की कथित कमी के मद्देनजर शुरू किया था।
उच्च न्यायालय ने अपने आदेश में कहा कि दिल्ली सरकार की ओर से दायर हलफनामे में दावा किया गया है कि मौजूदा बजट आवंटन परियोजनाओं को पूरा करने के लिए पर्याप्त नहीं है, लेकिन स्वास्थ्य मंत्री की ओर से पेश वकील ने भरोसा दिलाया है कि वह धन जुटाने और आवंटित करने के लिए कदम उठाने के इच्छुक हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)