देश की खबरें | दिल्ली : करोड़ों रुपये के मादक पदार्थ जब्त, दुबई के व्यवसायी के खिलाफ ‘लुकआउट सर्कुलर’ जारी

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में जब्त किए गए 5,000 करोड़ रुपये से अधिक के मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह में शामिल होने के संदेह में दुबई में रहने वाले भारतीय मूल के व्यवसायी के खिलाफ ‘लुकआउट सर्कुलर’ जारी किया गया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

नयी दिल्ली, चार अक्टूबर दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में जब्त किए गए 5,000 करोड़ रुपये से अधिक के मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह में शामिल होने के संदेह में दुबई में रहने वाले भारतीय मूल के व्यवसायी के खिलाफ ‘लुकआउट सर्कुलर’ जारी किया गया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि संदिग्ध की पहचान वीरेंद्र बसोया के रूप में हुई और वह फिलहाल दुबई में रह रहा है।

उन्होंने बताया कि वह (वीरेंद्र बसोया) तुषार गोयल और जीतेंद्र गिल उर्फ ​​जस्सी की मदद से गिरोह चला रहा था।

अधिकारियों ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

जांच से जुड़े पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बसोया के खिलाफ ‘लुकआउट सर्कुलर’ जारी किये जाने की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस मादक पदार्थ तस्कर गिरोह में शामिल अन्य आरोपियों को पकड़ने की कोशिश कर रही है।

इससे पहले बुधवार को पुलिस ने दक्षिणी दिल्ली के महिपालपुर में एक गोदाम से 560 किलोग्राम से अधिक कोकीन और 40 किलोग्राम ‘हाइड्रोपोनिक मारिजुआना’ जब्त करने का दावा किया था।

अधिकारियों ने बताया कि जब्त किये गये मादक पदार्थों की अनुमानित कीमत लगभग 5,620 करोड़ रुपये है।

गोदाम के मालिक गोयल को दिल्ली के हिमांशु कुमार (27) व औरंगजेब सिद्दीकी (23) और मुंबई के भरत कुमार जैन (48) के साथ उसी दिन गिरफ्तार कर लिया गया था।

एक अन्य आरोपी जस्सी को बृहस्पतिवार को पंजाब के अमृतसर से गिरफ्तार किया गया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\