नयी दिल्ली, आठ अप्रैल दिल्ली के बिजवासन रोड फ्लाईओवर के पास एक कार में आग लग जाने के बाद उसमें से एक व्यक्ति का शव मिला जो पूरी तरह जला हुआ था। दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि अग्निशमन विभाग को सोमवार रात करीब 10 बजकर 32 मिनट पर कार में आग लगने के संबंध में सूचना मिली।
उन्होंने बताया कि दमकल के दो वाहनों को तुरंत घटनास्थल पर भेजा गया और रात 11 बजकर 20 मिनट पर आग पर काबू पा लिया गया।
अधिकारी ने कहा, ‘‘आग बुझाने के बाद अधिकारियों को वाहन के अंदर से एक व्यक्ति का शव मिला जो पूरी तरह जला हुआ था।’’
उनके मुताबिक व्यक्ति की पहचान नहीं हो सकी है।
पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी गई।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)












QuickLY