खेल की खबरें | दिल्ली कैपिटल्स के युवा खिलाड़ी ललित, तुषार आईपीएल में पहचान बनाने को तैयार

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. युवा तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में कगिसो रबाडा और इशांत शर्मा जैसे अनुभवी खिलाड़ियों से सीखना चाहते हैं, जबकि टीम के उनके साथी खिलाड़ी ललित यादव इस टूर्नामेंट के पिछले सत्रों में दिल्ली कैपिटल्स के लिए अच्छा प्रदर्शन करने वाले युवा खिलाड़ियों की सूची में शामिल होना चाहते हैं।

दुबई, चार सितंबर युवा तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में कगिसो रबाडा और इशांत शर्मा जैसे अनुभवी खिलाड़ियों से सीखना चाहते हैं, जबकि टीम के उनके साथी खिलाड़ी ललित यादव इस टूर्नामेंट के पिछले सत्रों में दिल्ली कैपिटल्स के लिए अच्छा प्रदर्शन करने वाले युवा खिलाड़ियों की सूची में शामिल होना चाहते हैं।

मुंबई के दायें हाथ के 25 साल के देशपांडे ने रणजी के 20 मैचों में 50 विकेट लिये हैं। उन्हें इस बात की खुशी है कि काविड-19 महामारी के कारण छह महीने तक खेल से दूर रहने के बाद वह वापसी कर रहे हैं।

यह भी पढ़े | IPL 2020 Updates: कोरोना महामारी से संक्रमित खिलाड़ियों के बिना अभ्यास शुरू करेगा चेन्नई सुपर किंग्स.

यहां आईसीसी अकादमी में अभ्यास सत्र के दौरान देशपांडे ने कहा, ‘यह मेरा पहला आईपीएल है इसलिए यह हमेशा खास रहेगा। मेरे लिए जो चीज इसे और विशेष बनाती है वह है कि मुझे वह करने को मिल रहा है जो मुझे सबसे ज्यादा पसंद है, वह गेंदबाजी है। मैं लगभग छह महीने बाद गेंदबाजी कर रहा हूं इसलिए यह एक अलग चुनौती है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ टीम के सभी गेंदबाजों को आईपीएल का अनुभव है और वे सभी मेरे सीनियर हैं। इशांत और रबाडा जैसे लोगों के होने से मेरे जैसे पहली बार लीग का हिस्सा बनने वाले गेंदबाजों के लिए मददगार होगा।’’

यह भी पढ़े | IPL 2020 Schedule Update: आईपीएल कार्यक्रम आज होगा जारी.

मध्यक्रम के बल्लेबाज यादव को बड़े शॉट लगाने के लिए जाना जाता है और वह कामचलाऊ ऑफ स्पिनर गेंदबाज भी है। उनका मानना है कि कैपिटल्स की टीम में युवा खिलाड़ियों को सही मंच मिलता है।

उन्होंने कहा, ‘‘ दिल्ली कैपिटल्स को युवाओं को मौका देने के लिए जाना जाता है। हमारी टीम में इसके कई उदाहरण है। हमारे कप्तान श्रेयस अय्यर, पृथ्वी साव और ऋषभ पंत की प्रतिभा को दिल्ली की टीम ने ही पहचाना।’’

यादव ने 30 टी20 मैचों में 136 से अधिक के स्ट्राइक रेट से रन बनाये है। इस 23 साल के खिलाड़ी ने कहा, ‘‘ इसलिए, यह निश्चित रूप से मेरे लिए सही मौका है। मैं बेहतर प्रदर्शन करके भारतीय टीम में जगह बनाने की ओर आगे बढ़ना चाहता हूं ,जैसे उन्होंने किया है।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\