देश की खबरें | दिल्ली विधानसभा चुनाव : आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के 397 मामले दर्ज

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. दिल्ली पुलिस ने विधानसभा चुनाव से पहले राष्ट्रीय राजधानी में सात से 19 जनवरी के बीच आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) के कथित उल्लंघन के 397 मामले दर्ज किये हैं। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

नयी दिल्ली, 19 जनवरी दिल्ली पुलिस ने विधानसभा चुनाव से पहले राष्ट्रीय राजधानी में सात से 19 जनवरी के बीच आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) के कथित उल्लंघन के 397 मामले दर्ज किये हैं। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

एक बयान के अनुसार इस अवधि के दौरान आबकारी अधिनियम सहित विभिन्न प्रावधानों के तहत कुल 14,183 लोगों को गिरफ्तार किया गया।

बयान में कहा गया है कि पुलिस ने सीमा चौकियों पर सतर्कता बढ़ा दी है तथा हथियारों, शराब और मादक पदार्थों की तस्करी सहित अवैध गतिविधियों पर कार्रवाई की है।

बयान के मुताबिक सात जनवरी को आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से, दिल्ली पुलिस ने इसके उल्लंघन के 397 मामले दर्ज किए हैं और 212 अवैध आग्नेयास्त्र और 295 कारतूस जब्त किए हैं।

पुलिस ने एक करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की 36,223 लीटर शराब, 15 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य का 74.86 किलोग्राम मादक पदार्थ और 1,200 से अधिक प्रतिबंधित इंजेक्शन भी जब्त किए।

बयान में कहा गया है कि कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने 3.09 करोड़ रुपये नकद और 37.39 किलोग्राम चांदी की भी जब्ती की है।

दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए पांच फरवरी को मतदान होगा और मतों की गिनती आठ फरवरी को होगी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\