Delhi Airport: मौज लेने के लिए बम होने की झूठी जानकारी देने वाले किशोर पकड़ा गया

दिल्ली हवाई अड्डे पर एक ई-मेल भेजकर टोरंटो जाने वाली एयर कनाडा की उड़ान में बम होने की कथित तौर पर झूठी जानकारी देने के कारण 13 वर्षीय किशोर को को पकड़ा गया है. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

नयी दिल्ली, 11 जून : दिल्ली हवाई अड्डे पर एक ई-मेल भेजकर टोरंटो जाने वाली एयर कनाडा की उड़ान में बम होने की कथित तौर पर झूठी जानकारी देने के कारण 13 वर्षीय किशोर को को पकड़ा गया है. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि किशोर ने यह धमकी वाला ई-मेल "मौज लेने के लिए" भेजा था, ताकि यह पता लगाया जा सके कि वे उसे पकड़ पाते हैं या नहीं. पकड़े जाने के बाद किशोर को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया. इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे की पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) उषा रंगनानी ने बताया, "चार जून को रात 11.25 बजे हवाई अड्डे के पुलिस थाने पर दिल्ली से टोरंटो जाने वाली उड़ान संख्या AC043 में बम की धमकी वाले ई-मेल के बारे में एक पीसीआर कॉल आई."

उन्होंने बताया कि प्राप्त सूचना के आधार पर दिल्ली हवाई अड्डे को हाई अलर्ट पर रखा गया और परिसर में पूर्ण आपात स्थिति घोषित कर दिया गया. डीसीपी ने बताया, "यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए मानक के अनुसार दिशा-निर्देशों और प्रोटोकॉल का ठीक से पालन किया गया. विमान की गहन तलाशी के बाद पता चला कि धमकी वाला ई-मेल फर्जी था." रंगनानी ने बताया कि एयर कनाडा एयरलाइन से मिली शिकायत के आधार पर इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस टीम जांच के सिलसिले में उत्तर प्रदेश के मेरठ पहुंची. यह भी पद्गें ; Malawi Plane Crash: मलावी के उपराष्ट्रपति चिलिमा और 9 अन्य लोगों की विमान हादसे में मौत

डीसीपी ने बताया, "ई-मेल भेजने वाला 13 साल का लड़का निकला." रंगनानी ने बताया कि वह देखना चाहता था कि अगर उसने ऐसा ई-मेल भेजा तो पुलिस उसका पता लगा पाएगी या नहीं. उन्होंने बताया, "उसने (लड़के) यह भी खुलासा किया कि अगले दिन जब उसने दिल्ली हवाई अड्डे पर बम की झूठी धमकी की खबर देखी तो वह बहुत उत्साहित था, लेकिन डर के कारण उसने अपने माता-पिता को इस बारे में नहीं बताया." अधिकारी ने बताया कि लड़के को पकड़ लिया गया है और उसके पास से ई-मेल भेजने के लिए इस्तेमाल किए गए दो मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं.

Share Now

\