देश की खबरें | दिल्ली हवाई अड्डा रनवे उन्नयन कार्य : तीन महीने में 114 उड़ानें रद्द होंगी

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. दिल्ली हवाई अड्डे के परिचालक डायल ने शुक्रवार को कहा कि रनवे को बेहतर बनाने के कार्यों हेतु रनवे बंद होने के कारण 15 जून से तीन महीने के लिए 114 उड़ानें रद्द रहेंगी।

नयी दिल्ली, छह जून दिल्ली हवाई अड्डे के परिचालक डायल ने शुक्रवार को कहा कि रनवे को बेहतर बनाने के कार्यों हेतु रनवे बंद होने के कारण 15 जून से तीन महीने के लिए 114 उड़ानें रद्द रहेंगी।

दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (डायल) के मुताबिक रद्द होने वाली उड़ानों की संख्या कुल दैनिक उड़ानों का 7.5 प्रतिशत हैं।

रनवे आरडब्ल्यू 10/28 को बेहतर बनाने का कार्य अब 15 जून से 15 सितंबर तक किया जाएगा। रनवे पर विमानों की अधिक आवाजाही के कारण इस कार्य को मई में स्थगित कर दिया गया था।

रनवे को सीएटी-तीन के अनुरूप बनाने के लिए इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम (आईएलएस) को उन्नत किया जाएगा, जिससे कोहरे के मौसम में कम दृश्यता की स्थिति में भी उड़ान संचालन संभव हो सकेगा।

देश के सबसे बड़े और व्यस्ततम इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआईए) पर प्रतिदिन लगभग 1,450 उड़ानों की आवाजाही होती है।

आईजीआईए पर चार रनवे हैं - आरडब्ल्यू09/27, आरडब्ल्यू 11आर/29एल, आरडब्ल्यू 11एल/29आर और आरडब्ल्यू 10/28 - और दो परिचालन टर्मिनल हैं - टी1 और टी3। टर्मिनल टी2 वर्तमान में रखरखाव कार्यों के लिए बंद है।

डायल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विदेह कुमार जयपुरियार ने शुक्रवार को कहा कि आरडब्ल्यू 10/28 15 जून से तीन महीने के लिए चालू नहीं होगा।

जयपुरियार ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘...हम उस रनवे को और बेहतर करना चाहते हैं ताकि हमें आने वाली किसी भी समस्या से निजात मिल सके, विशेषकर कोहरे के मौसम के दौरान।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\