Delhi: अक्टूबर में आर्म्स एक्ट के तहत 100 लोग गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस(Photo Credits: PTI)

नयी दिल्ली, 7 नवंबर : दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के तीन जिला क्षेत्रों में अक्टूबर महीने में शस्त्र अधिनियम के तहत 100 से अधिक, आबकारी अधिनियम के तहत 85 और राष्ट्रीय स्वापक औषधि एवं मन: प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत 22 लोगों को गिरफ्तार किया गया. आधिकारिक आंकड़ों में यह बात सामने आई है. आंकड़ों के मुताबिक उत्तर दिल्ली जिले की पुलिस ने शस्त्र अधिनियम के तहत 18 लोगों को गिरफ्तार किया तथा उनके पास से कुल पांच देसी पिस्तौल और 10 कारतूस बरामद किए गए. आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक दक्षिण-पूर्व जिले की पुलिस ने शस्त्र अधिनियम के तहत 17 मामले दर्ज किए और कुल 18 लोगों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने इनके पास से छह आग्नेयास्त्र और 11 चाकू बरामद किए. वहीं, उत्तर-पूर्वी जिले में शस्त्र अधिनियम के तहत 59 मामले दर्ज किए गए और 68 लोगों को गिरफ्तार किया गया. इनके पास से पुलिस ने 23 पिस्तौल, 45 कारतूस और 40 चाकू बरामद किए गए.

उत्तर, दक्षिण-पूर्वी और उत्तर-पूर्वी जिलों में पुलिस ने पिछले महीने आबकारी अधिनियम के तहत कुल 85 लोगों को गिरफ्तार किया था. इनमें से उत्तर में 19 को, दक्षिण-पूर्व में 44 को जबकि उत्तर-पूर्व जिले में 22 लोगों को गिरफ्तार किया गया. दक्षिण-पूर्व जिले की पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत 40 मामले दर्ज किए और पांच हजार से अधिक बोतल शराब बरामद की. उत्तर-पूर्वी जिले में पुलिस ने 22 मामले दर्ज किए और वहां से 431 बोतलें बरामद की गईं. उत्तर-पूर्वी जिले में एनडीपीसी अधिनियम के तहत कुल 11 मामले दर्ज किए गए और 16 लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से 31 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किया गया. यह भी पढ़ें : दिल्ली पुलिस के तीन जिला क्षेत्रों में अक्टूबर महीने में शस्त्र अधिनियम के तहत 100 से अधिक, आबकारी अधिनियम के तहत 85 और राष्ट्रीय स्वापक औषधि एवं मन: प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत 22 लोगों को गिरफ्तार किया गया. आधिकारिक आंकड़ों में यह बात सामने आई है.

आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक दक्षिण-पूर्वी जिले में पुलिस ने एनडीपीसी अधिनियम के तहत पांच मामले दर्ज किए और पांच लोगों को गिरफ्तार किया. इनके पास से 12.5 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किया गया. उत्तरी जिले में एनडीपीएस अधिनियम के तहत एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके पास से 104.6 ग्राम स्मैक बरामद की गई है. आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक दक्षिण-पूर्व जिले में पुलिस ने इस दौरान जुआ अधिनियम के तहत 13 मामले दर्ज किए और 44 लोगों को गिरफ्तार किया. वहीं, उत्तर-पूर्वी जिले ने ऐसे 11 मामले दर्ज किए और 42 लोगों को गिरफ्तार किया. गौरतलब है कि दिल्ली को पुलिस के अंतर्गत 15 जिला क्षेत्रों में विभाजित किया गया है.