नई दिल्ली, 10 अगस्त: केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) आज दोपहर 3.30 बजे 'आत्मनिर्भर भारत सप्ताह' (Atma Nirbhar Bharat Saptah) की शुरुआत करेंगे. एक आधिकारिक वक्तव्य में यह जानकारी दी गई. रक्षा मंत्री कार्यालय ने रविवार देर रात ट्वीट कर कहा कि कार्यक्रम का आयोजन अपराह्न साढ़े तीन बजे होगा.
सिंह ने डिजिटल माध्यम से आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के नेतृत्व में एक 'आत्मनिर्भर भारत' का निर्माण किया जाएगा जो रोटी, कपड़ा, मकान, स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में स्वावलंबी होगा."
Rajnath Singh to launch 'Atma Nirbhar Bharat Saptah' today
Read @ANI Story | https://t.co/4pN0hS8emF pic.twitter.com/a9vEWlklP1
— ANI Digital (@ani_digital) August 9, 2020
यह भी पढ़ें: Atma Nirbhar Bharat Saptah: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सोमवार को करेंगे ‘आत्मनिर्भर भारत सप्ताह’ का शुभारंभ
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने 2017 में चंपारण की सौवीं वर्षगांठ के अवसर पर नया भारत बनाने की घोषणा की थी. सिंह ने कहा, "अब प्रधानमंत्री ने यह स्पष्ट कर दिया है कि जब हम नए भारत की नींव रखेंगे तब वो आत्मविश्वास और आत्मनिर्भरता से परिपूर्ण होगा."
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)