खेल की खबरें | गत चैंपियन अनमोल महिला एकल से बाहर होने वाली वरीयता प्राप्त शीर्ष छह खिलाड़ियों में शामिल
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. गत चैंपियन अनमोल खरब और पांच अन्य वरीयता प्राप्त महिला एकल खिलाड़ी रविवार को यहां प्री-क्वार्टर फाइनल में हार के बाद सीनियर राष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप से बाहर हो गईं।
बेंगलुरु, 22 दिसंबर गत चैंपियन अनमोल खरब और पांच अन्य वरीयता प्राप्त महिला एकल खिलाड़ी रविवार को यहां प्री-क्वार्टर फाइनल में हार के बाद सीनियर राष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप से बाहर हो गईं।
अनमोल हाल ही में गुवाहाटी मास्टर्स सुपर 100 टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची थी। वह 12वीं वरीयता प्राप्त श्रियांशी वलीशेट्टी से 12-21, 15-21 से हार गयी। 16वीं वरीयता प्राप्त तस्नीम मीर ने एक अन्य मैच में शीर्ष वरीयता प्राप्त आकर्षी कश्यप को 21-19, 21-17 से हरा दिया।
पन्द्रहवीं वरीयता प्राप्त श्रेया लेले ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए एक गेम से पिछड़ने के बाद पूर्व चैंपियन और दूसरी वरीयता प्राप्त अनुपमा उपाध्याय को रोमांचक मैच में 13-21, 21-18, 21-14 से हराया।
देविका सिहाग (13वीं वरीयता प्राप्त) ने दोनों करीबी गेम वाले मैच में चौथी वरीयता प्राप्त और पिछले सत्र की उपविजेता तन्वी शर्मा को 21-19, 21-18 से हराया, जबकि गैरवरीय रुजुला रामू ने पांचवीं वरीयता प्राप्त मानसी सिंह को 21-19, 20-22, 21-13 से हराया।
साक्षी फोगाट (14वीं वरीयता) ने छठी वरीयता प्राप्त अदिति राव का अभियान 21-18, 21-19 से समाप्त कर दिया।
सातवीं वरीयता प्राप्त इशरानी बरुआ ने प्रतिभाशाली रक्षिता श्री एस को 23-21, 21-19 से हराया। वह अंतिम आठ में पहुंचने वाली सबसे ऊंची वरीयता प्राप्त खिलाड़ी हैं। इशरानी क्वार्टर फाइनल में तस्नीम से भिड़ेंगी।
पूर्व विश्व जूनियर चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता और दूसरी वरीयता प्राप्त आयुष शेट्टी चैंपियनशिप से बाहर होने वाले शीर्ष रैंकिंग वाले पुरुष एकल खिलाड़ी रहे। उन्हें 14वीं वरीयता प्राप्त आलाप मिश्रा के खिलाफ 15-21, 21-11, 5-21 से हार का सामना करना पड़ा।
राष्ट्रीय खेलों के स्वर्ण पदक विजेता एम थारुन को पूर्व चैंपियन मिथुन मंजूनाथ ने 21-18, 21-12 से शिकस्त दी।
महिला युगल में भी उलटफेर देखने को मिले। शीर्ष वरीयता प्राप्त रुतापर्णा और स्वेतापर्णा पांडा को जूनियर राष्ट्रीय चैंपियन तनु चंद्रा और लालरेम्पुई से 16-21, 16-21 से हार का सामना करना पड़ा।
इसके बाद श्रेया बालाजी और दीप्ता एस ने पांचवीं वरीयता प्राप्त प्रेरणा अल्वेकर और मृण्मयी देशपांडे को 21-18, 23-21 से मात दी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)