देश की खबरें | नगर निकाय चुनाव में सपा, बसपा और कांग्रेस की हार तय: केशव मौर्य

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को कहा कि राज्य के नगर निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी भारी बहुमत से जीत की ओर अग्रसर है और 13 मई को आने वाले चुनाव परिणाम में सपा, बसपा और कांग्रेस की हार तय है।

गोंडा (उप्र), दो मई उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को कहा कि राज्य के नगर निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी भारी बहुमत से जीत की ओर अग्रसर है और 13 मई को आने वाले चुनाव परिणाम में सपा, बसपा और कांग्रेस की हार तय है।

उपमुख्‍यमंत्री मंगलवार को रामलीला मैदान में गोंडा नगर पालिका के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रत्याशी लक्ष्मी राय चंदानी के पक्ष में एक चुनावी जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे।

सपा, बसपा और कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव में भी उनकी हार निश्चित है, इसीलिए सपा, बसपा और कांग्रेस के नेता प्रचार पर नहीं निकल रहे है।

समाजवादी पार्टी पर तीखे प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि इस पार्टी का चरित्र अपराधियों व माफियाओं को संरक्षण देने का रहा है। भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्‍यक्ष मौर्य ने यह भी कहा कि सपा से मुक्ति के लिए चुनावी यज्ञ में हर किसी को आहुति देनी चाहिए, निकाय चुनाव लोकसभा चुनाव का आगाज है।

मौर्य ने मतदाताओं से आह्वान किया कि ''सपा अब समाप्त वादी पार्टी हो चुकी है। विधानसभा चुनाव में साइकिल (सपा का चुनाव चिन्ह) पंचर हो गई थी और निकाय चुनाव में भी साइकिल को पंचर करना है।''

उन्‍होंने कहा कि कमल का फूल (भाजपा का चुनाव चिह्न) सुरक्षा, अपराधियों को जेल में डालने और भ्रष्टाचारियों को जेल में डालने की गारंटी है।

उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्व की सरकारों में दिल्ली व लखनऊ से विकास की जो योजनाएं बनती थीं, उसमें 85 प्रतिशत धन नेता और अधिकारी खा जाते थे।

मौर्य ने कहा कि शहर में विकास की गाड़ी को तेजी से बढ़ाने के लिए डबल इंजन की सरकार के साथ ही अब तीसरे इंजन की जरूरत है।

उन्‍होंने कहा कि आप सब मिलकर यहां भाजपा के प्रत्याशियों को विजयी बनाइए। केन्द्र और प्रदेश की सरकारें विकास के लिए जी जान लगा देंगी।

उपमुख्‍यमंत्री ने कहा कि गोंडा नगर पालिका में काफी भ्रष्टाचार की शिकायत शासन तक पहुंची है और चुनाव के बाद प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच करवाकर दोषी लोगों को जेल भेजा जाएगा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\