जरुरी जानकारी | सस्ते आयात से सरसों तेल तिलहन में गिरावट

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. सरसों के सस्ते आयातित तेल के कारण शनिवार को इसके दाम में गिरावट आई। हालांकि अन्य तेल तिलहन के भाव में कोई अंतर नहीं आया।

नयी दिल्ली, 20 जुलाई सरसों के सस्ते आयातित तेल के कारण शनिवार को इसके दाम में गिरावट आई। हालांकि अन्य तेल तिलहन के भाव में कोई अंतर नहीं आया।

आयातित तेल के जहाज कांडला बंदरगाह पर लगभग 10 दिनों से खड़े हैं और तेल उतारने के लिए स्थान नहीं मिल पा रहा है। जहाजों को खड़ा करने के लिए इसका भुगतान विदेशी मुद्रा में किया जा रहा है। सभी खाद्य तेल लागत से तीन से चार प्रतिशत कम पर बिक रहे हैं।

सस्ता आयातित तेल खुदरा बाजार में 100-102 रुपये प्रति लीटर की बजाय 140-145 रुपये प्रति लीटर की दर पर बेचा जा रहा है।

देशी सूरजमुखी बीज की कीमत पिराई के बाद 7,220 रुपये समर्थन मूल्य के हिसाब से 150 रुपये प्रति लीटर बैठती है। हालांकि बंदरगाह पर आयातित तेल का भाव 81-82 रुपये प्रति लीटर है, जो 140-145 रुपये प्रति लीटर की दर पर बिकता है। बिनौले की 90 प्रतिशत तेल मिलें बंद हो चुकी हैं। तेल सस्ता होगा तो पशु आहार महंगा होगा, जिससे महंगाई बढ़ेगी।

सस्ता आयातित तेल सरकार की मंशा के विपरीत महंगाई को बढ़ा रहा है। आयातित तेल के कारण दूध, अंडा और चिकन के दाम बढ़े हैं। दूध की खपत तेल से सात गुनी ज्यादा है।

तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:

सरसों तिलहन - 5,950-6,000 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली - 6,425-6,700 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) - 15,400 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली रिफाइंड तेल 2,315-2,615 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 11,525 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 1,885-1,985 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 1,885-2,010 रुपये प्रति टिन।

तिल तेल मिल डिलिवरी - 18,900-21,000 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 10,300 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 10,075 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 8,650 रुपये प्रति क्विंटल।

सीपीओ एक्स-कांडला- 8,550 रुपये प्रति क्विंटल।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 9,700 रुपये प्रति क्विंटल।

पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 9,750 रुपये प्रति क्विंटल।

पामोलिन एक्स- कांडला- 8,825 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।

सोयाबीन दाना - 4,570-4,590 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन लूज- 4,380-4,500 रुपये प्रति क्विंटल।

मक्का खल (सरिस्का)- 4,125 रुपये प्रति क्विंटल।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\