Maharashtra 12th Board Exams 2021: महाराष्ट्र में 12वीं बोर्ड की परीक्षा कब होगी? शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड ने कहा- निर्णय एक हफ्ते के अंदर लिया जायेगा
महाराष्ट्र की विद्यालयी शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड ने रविवार को कहा कि पूर्व में राज्य में निलंबित की गईं 12वीं कक्षा की परीक्षाओं को लेकर निर्णय एक सप्ताह में लिया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी के हालात को देखते हुए ''गैर-परीक्षा मार्ग'' के विकल्प की संभावनाओं को तलाशा जाना चाहिए.
Maharashtra 12th Board Exams 2021: महाराष्ट्र की विद्यालयी शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड (Varsha Gaikwad) ने रविवार को कहा कि पूर्व में राज्य में निलंबित की गईं 12वीं कक्षा की परीक्षाओं को लेकर निर्णय एक सप्ताह में लिया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी के हालात को देखते हुए ''गैर-परीक्षा मार्ग'' के विकल्प की संभावनाओं को तलाशा जाना चाहिए. 12वीं कक्षा की परीक्षाओं के आयोजन के संबंध में केंद्र सरकार द्वारा बुलाई गई बैठक में हिस्सा लेने के बाद गायकवाड ने संवाददाताओं से यह बातें कहीं.
महाराष्ट्र सरकार राज्य बोर्ड की 10वीं कक्षा की परीक्षाओं को पहले ही रद्द कर चुकी है. गायकवाड ने कहा, '' महाराष्ट्र में 12वीं कक्षा के सीबीएसई के 25,000 छात्र हैं और राज्य बोर्ड के 14 लाख छात्र हैं. मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने विद्यालयी शिक्षा विभाग के साथ सोमवार को बैठक बुलाई है और 12वीं कक्षा की परीक्षाओं के संबंध में एक सप्ताह के भीतर फैसला किया जाएगा. यह भी पढ़े: CGBSE 12th Exam 2021 Date: 1 जून से शुरू होंगी छत्तीसगढ़ बोर्ड 12वीं की परीक्षा, छात्र घर बैठे दे सकेंगे एग्जाम
बंबई उच्च न्यायालय ने बृहस्पतिवार को 10वीं कक्षा की परीक्षाएं रद्द करने के राज्य सरकार के निर्णय पर फटकार लगायी थी. इस बारे में पूछे जाने पर गायकवाड ने कहा कि सरकार 10वीं कक्षा की परीक्षाएं रद्द करने के संबंध में उच्च न्यायालय को अवगत कराएगी. उन्होंने कहा कि महामारी के वर्तमान हालात अभूतपूर्व हैं.
मंत्री ने कहा, ''महामारी के वर्तमान हालात और कोरोना वायरस के नए स्वरूप को बच्चों के लिए अधिक नुकसानदायक होने के पूर्वानुमान को ध्यान में रखते हुए 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए गैर-परीक्षा मार्ग के विकल्प पर गंभीरता से विचार किया जाना चाहिए। बच्चों और उनके परिवार की मानसिक एवं शारीरिक सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)