देश की खबरें | डेक्कन हेराल्ड के शांथ कुमार पीटीआई के नए अध्यक्ष चुने गए, सोमेश्वर बने उपाध्यक्ष
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. द प्रिंटर्स (मैसूर) प्राइवेट लिमिटेड के के.एन. शांथ कुमार को शुक्रवार को एक वर्ष के कार्यकाल के लिए प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया (पीटीआई) के निदेशक मंडल का अध्यक्ष चुना गया।
नयी दिल्ली, 29 सितंबर द प्रिंटर्स (मैसूर) प्राइवेट लिमिटेड के के.एन. शांथ कुमार को शुक्रवार को एक वर्ष के कार्यकाल के लिए प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया (पीटीआई) के निदेशक मंडल का अध्यक्ष चुना गया।
शांथ कुमार का चुनाव नयी दिल्ली में समाचार एजेंसी के मुख्यालय में उसकी वार्षिक आम बैठक के बाद पीटीआई के निदेशक मंडल की बैठक में हुआ।
बोर्ड ने हिंदुस्तान टाइम्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) प्रवीण सोमेश्वर को उपाध्यक्ष चुना है। शांथ कुमार ने अवीक सरकार का स्थान लिया, जिन्होंने लगातार दो कार्यकाल तक अध्यक्ष का पदभार संभाला।
शांथ कुमार (62) ने कहा, “ऐसे समय में पीटीआई की कमान संभालना सौभाग्य की बात है जब यह एक रोमांचक परिवर्तन से गुजर रही है, खासकर हाल ही में वीडियो सेवा शुरू करने के बाद।”
शांथ कुमार 1983 से विभिन्न भूमिकाओं में द प्रिंटर्स (मैसूर) प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंधन में शामिल रहे हैं। वह 20 से अधिक वर्षों तक ऑडिट ब्यूरो ऑफ सर्कुलेशन (एबीसी) के अध्यक्ष और इंडियन न्यूजपेपर सोसाइटी (आईएनएस) की कार्यकारी समिति के सदस्य भी रह चुके हैं। यह दूसरा अवसर है जब वह पीटीआई बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में सेवा देंगे। इससे पहले वह 2013 से 2014 तक इस पद को संभाल चुके हैं।
पीटीआई के सीईओ और प्रधान संपादक विजय जोशी ने कहा, “पीटीआई भाग्यशाली है कि उसके शीर्ष पर शांथ कुमार जैसे क्षमतावान व्यक्ति हैं। समाचार पत्र व्यवसाय और नए युग के डिजिटल समाचार पारिस्थितिकी तंत्र के बारे में उनकी समझ से समाचार एजेंसी को विपुल लाभ होगा।”
प्रिंटर्स (मैसूर) प्राइवेट लिमिटेड, बेंगलुरु स्थित अपने मुख्यालय से अंग्रेजी दैनिक ‘डेक्कन हेराल्ड’, कन्नड़ के दैनिक ‘प्रजावाणी’ के साथ ‘सुधा’ और ‘मयूरा’ समाचार पत्र प्रकाशित करता है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)