विदेश की खबरें | ईरान में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 40,000 के पार

ईरान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बृहस्पतिवार को देश में 457 लोगों की जान गई और 1,17,517 नए मामलों की पुष्टि हुई। इसके बाद मामलों की कुल संख्या 7,26,000 के पार चली गई है।

देश में हाल के हफ्तों में मृतकों की संख्या काफी बढ़ी है।

यह भी पढ़े | American Singer Mary Millben Releases Virtual Performance For Diwali 2020: अमेरिकी सिंगर ने मेरी मिलबेन ने दीवाली पर गाया ‘ओम जय जगदीश हरे’, देखें वीडियो.

स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक, करीब आधी मौतें राजधानी तेहरान में हुई हैं।

तेहरान में स्वास्थ्य कर्मियों ने चेताया है कि जल्द ही स्वास्थ्य व्यवस्था ढह सकती है और मांग की है कि वायरस के प्रसार को रोकने के लिए सभी प्रांतीय राजधानियों में एक महीने का कड़ा लॉकडाउन लागू किया जाए।

यह भी पढ़े | ट्रंप की खुफिया टीम की मदद के बिना बाइडन आगे बढ़े.

इस हफ्ते के शुरू में सरकार ने तेहरान और 30 अन्य प्रमुख शहरों में एक महीने के लिए रात में व्यापार करने पर रोक लगा दी है।

उप स्वास्थ्य मंत्री कासिम जानबाबेई ने अर्ध सरकारी समाचार एजेंसी '' तसनीम '' से कहा कि राष्ट्रीय कोरोना वायरस कार्य बल देश में दो हफ्ते का लॉकडाउन लगाने के प्रस्ताव पर इस सप्ताहांत चर्चा करेगा।

एपी

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)