आंध्र प्रदेश: दवा खरीदने गये व्यक्ति की संदिग्ध हालात में मौत, परिवार ने लगाया पिटाई का आरोप
घटना के बाद से स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त होने की खबर के बीच गुंटूर संभाग के पुलिस महानिरीक्षक जे प्रभाकर राव ने सतेनापल्ली शहर के उप निरीक्षक आर रमेश बाबू को निलंबति कर दिया है और मामले में जांच के आदेश दिये हैं.
अमरावती: आंध्र प्रदेश के एक शहर में लॉकडाउन के दौरान 33 साल का एक व्यक्ति अपने पिता के लिये दवाई लेने गया था और उससे पूछताछ किये जाने के बाद वह गिर पड़ा जिससे उसकी मौत हो गयी, पुलिस ने यह जानकारी दी. हालांकि परिजनों ने पिटाई का आरोप लगाया है. घटना के बाद से स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त होने की खबर के बीच गुंटूर संभाग के पुलिस महानिरीक्षक जे प्रभाकर राव (Prabhakar Rao) ने सतेनापल्ली शहर के उप निरीक्षक आर रमेश बाबू को निलंबति कर दिया है और मामले में जांच के आदेश दिये हैं.
मृत शेख गाौस लकड़ी का व्यापार करता था और दिल का मरीज था. पीड़ित के परिवार ने आरोप लगाया कि वह दवाई लेने जा रहा था. उप निरीक्षक ने उसे चेक पोस्ट पर रोका और कथित रूप से उसकी पिटाई कर दी जिसके बाद वह गिर गया. यह भी पढ़ें: आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के 75 नये मामले, संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 722 हुयी
उसका चचेरा भाई मौके पर पहुंचा और उसे तत्काल पास के एक निजी अस्पताल में ले गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.