Uttar Pradesh: मथुरा में दलित किशोरी का शव तालाब में बहता मिला, दुष्कर्म की आशंका

उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में आगरा-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित गांव से मंगलवार को गायब हुई दलित किशोरी का शव बुधवार को तालाब में बहता हुआ मिला. पुलिस के मुताबिक उसकी बेरहमी से हत्या की गई है. उसकी एक आंख को पत्थर से फोड़ा गया.

प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

मथुरा, 8 जुलाई : उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मथुरा जनपद में आगरा-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित गांव से मंगलवार को गायब हुई दलित किशोरी का शव बुधवार को तालाब में बहता हुआ मिला. पुलिस के मुताबिक उसकी बेरहमी से हत्या की गई है. उसकी एक आंख को पत्थर से फोड़ा गया. सिर और पीठ पर भारी वस्तु से वार किए गए और मुंह को उसके दुपट्टे से बांधा गया. पुलिस को आशंका है कि दुष्कर्म के बाद किशोरी की हत्या की गई है. मृतका के पिता की तहरीर पर गांव के ही चार युवकों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मौका मुआयना कर फरह पुलिस को आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर मामले का खुलासा करने का निर्देश दिया है.

पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि फरह थाना क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार की दोपहर करीब ढाई बजे 17 वर्षीय किशोरी कुछ दस्तावेज जमा कराने के लिए गांव के स्कूल गई थी जिसके बाद लापता हो गई. उन्होंने बताया कि बुधवार सुबह ग्रामीणों ने किशोरी का शव गांव के तालाब में बहता देखा. परिजन ने तुरंत उसकी पहचान कर ली. सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक (शहर) मार्तण्ड प्रकाश सिंह और क्षेत्राधिकारी (सीओ)- रिफाइनरी अभिषेक तिवारी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. यह भी पढ़ें : COVID-19: ब्रिटेन में फिर बढ़ रहा कोरोना का प्रकोप, जनवरी के बाद पहली बार संक्रमण के मामले 32 हजार पार

एसपी ने बताया कि मृतका के पिता की तहरीर पर गांव के ही हरिओम, तरुण, जितेंद्र उर्फ जीतू और सचिन के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार उसकी मौत गला घोंटने से हुई है. सामूहिक दुष्कर्म की आशंका को देखते हुए आगे की जांच जारी है.

Share Now

\