देश की खबरें | डीसीडब्ल्यू ने दिल्ली पुलिस को नोटिस भेजा, बलात्कार के आरोपी अधिकारी की गिरफ्तारी की मांग
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) ने सोमवार को दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया और नाबालिग से बलात्कार तथा उसे गर्भवती करने के आरोपी दिल्ली सरकार के वरिष्ठ अधिकारी की गिरफ्तारी की मांग की।
नयी दिल्ली, 21 अगस्त दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) ने सोमवार को दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया और नाबालिग से बलात्कार तथा उसे गर्भवती करने के आरोपी दिल्ली सरकार के वरिष्ठ अधिकारी की गिरफ्तारी की मांग की।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि महिला एवं बाल विकास विभाग में उप निदेशक आरोपी अधिकारी ने नवंबर 2020 और जनवरी 2021 के बीच कई बार लड़की से कथित रूप से बलात्कार किया। उन्होंने बताया कि अधिकारी की पत्नी पर भी पीड़ित को गर्भपात के लिए दवाएं देने का आरोप लगाया गया है।
दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर कहा, ‘‘जिसका काम बेटियों की सुरक्षा करना था, वही भक्षक बन जाए तो लड़कियां कहां जाएं?’’
मालीवाल ने कहा, ‘‘दिल्ली में महिला एवं बाल विकास विभाग में उप निदेशक के पद पर बैठे सरकारी अधिकारी पर बच्ची से यौन शोषण का गंभीर आरोप लगा है। पुलिस ने अब तक उसे गिरफ्तार नहीं किया है। दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर रहे हैं। जिसका काम बेटियों की सुरक्षा करना था वही भक्षक बन जाये तो लड़कियां कहां जाएं। जल्द गिरफ्तारी होनी चाहिए।’’
डीसीडब्ल्यू की अध्यक्ष ने यह भी आरोप लगाया कि लड़की जिस अस्पताल में भर्ती है, वहां उससे मिलने से उन्हें रोका गया।
मालीवाल ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘अभी अस्पताल में नाबालिग बच्ची से मिलने पहुंची हूं। अस्पताल के अंदर जाने से रोका जा रहा है, आधे घंटे से यहां बैठी हूं, गार्ड कह रहे हैं पुलिस ने मुझे बच्ची से मिलने देने से मना किया है। बड़े संदेह की बात है कि आठ दिन से पुलिस ने आरोपी डब्ल्यूसीडी अधिकारी को गिरफ़्तार नहीं किया और अब मुझे बच्ची से मिलने से रोक रहे हैं। क्या आरोपी को बचाने की कोशिशें हो रही हैं?’’
मालीवाल के आरोपों पर अस्पताल प्रशासन या दिल्ली पुलिस की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को डब्ल्यूसीडी अधिकारी के निलंबन का आदेश दिया। अधिकारियों ने कहा कि मुख्यमंत्री ने मामले में मुख्य सचिव से शाम पांच बजे तक एक रिपोर्ट की भी मांग की है।
घटना के बारे में दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि यह ‘‘चौंकाने वाली बात है कि अधिकारी को निलंबित क्यों नहीं किया गया।’’
भारद्वाज ने पीटीआई- से कहा, ‘‘यह घटना मानवता के लिए शर्म की बात है। यह चौंकाने वाला है कि अधिकारी को निलंबित क्यों नहीं किया। आज मुख्यमंत्री (अरविंद केजरीवाल) को उसके निलंबन का आदेश देना पड़ा। दिल्ली पुलिस ने उसे अब तक गिरफ्तार क्यों नहीं किया?’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)