देश की खबरें | दलित महिला का जला शव मिला, परिवार के लिए मुआवजे की घोषणा
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. आंध्र प्रदेश के अनंतपुरामु जिले के धर्मावरम में 19 वर्षीय एक दलित युवती मृत मिली है और उसका शव आंशिक तौर पर जला हुआ है। इस मामले में ऐसे आरोप हैं कि युवती की हत्या के बाद अपराध छिपाने के लिए शव को जलाया गया।
अमरावती, 24 दिसंबर आंध्र प्रदेश के अनंतपुरामु जिले के धर्मावरम में 19 वर्षीय एक दलित युवती मृत मिली है और उसका शव आंशिक तौर पर जला हुआ है। इस मामले में ऐसे आरोप हैं कि युवती की हत्या के बाद अपराध छिपाने के लिए शव को जलाया गया।
पुलिस ने बृहस्पतिवार को बताया कि 19 वर्षीय स्नेहा लता हाल ही में भारतीय स्टेट बैंक में आउटसोर्स होकर नियुक्त हुई थीं। उसका शव बुधवार को मिला था।
उन्होंने बताया कि युवती के माता-पिता को एक निर्माण कर्मी राजेश पर इस वारदात को अंजाम देने का संदेह है। अभिभावकों का आरोप है कि संबंधित व्यक्ति प्रेम के नाम पर उसका उत्पीड़न कर रहा था। पुलिस ने बताया कि पूछताछ के लिए राजेश को हिरासत में लिया गया है।
पुलिस ने पीड़िता के फोन कॉल रिकार्ड में यह पाया कि राजेश ने उसे कई बार फोन किया था और पिछले एक महीने में सैकड़ों संदेश भेजे थे।
अनंतपुरामु जिले के पुलिस अधीक्षक येसु बाबू ने कहा कि पीड़िता का यौन उत्पीड़न नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि राजेश को हिरासत में ले लिया गया है और उसके दोस्त कार्तिक का पता लगाया जा रहा है क्योंकि वह इस मामले में राजेश का सहयोगी हो सकता है।
अधिकारी ने इस आरोप से इनकार किया है कि लता के अभिभावकों ने राजेश के खिलाफ उत्पीड़न की शिकायत की थी लेकिन पुलिस ने इस पर कार्रवाई नहीं की। इसी बीच राज्य सरकार ने पीड़ित के परिवार के लिए 8.25 लाख रुपये विधिक मुआवजा दिया है।
अनंतपुरामु जिले के कलेक्टर गंधम चंद्रुदु ने कहा कि इसके अलावा मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने मुख्यमंत्री राहत कोष से 10 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है। कलेक्टर ने बताया कि पीड़ित के परिवार को तत्काल 4.12 लाख रुपये दिए जा रहे हैं और मामले में आरोप पत्र दायर होने के बाद बाकी बची राशि दी जाएगी।
विपक्ष के नेता एन चंद्रबाबू नायडू ने पीड़ित के अभिभावकों से फोन पर बातचीत की है और उन्हें सांत्वना दी है। उन्होंने इस मामले में सीबीआई जांच की मांग की है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)