एम्सटर्डम में बंद किया जाएगा क्रूज शिप टर्मिनल

शहर की काउंसिल ने पर्यटकों की संख्या और प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए यह कदम उठाने का फैसला किया है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: Image File)

शहर की काउंसिल ने पर्यटकों की संख्या और प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए यह कदम उठाने का फैसला किया है. एम्सटर्डम सिटी सेंटर को बचाने के लिहाज से प्रशासन इस जरूरी कदम बता रहा है.इस फैसले के बाद शहर के पास आईजे नदी पर जो केन्द्रीय टर्मिनल है, उसे बंद कर दिया जाएगा. प्रशासन चलाने वाली पार्टी डी66 ने कहा है कि क्रूज शिप जिस रास्ते से आती हैं वह भी शहरीकरण की एक नई योजना के हिसाब से ठीक नहीं बैठता. पार्टी की तरफ से जारी बयान के मुताबिक, "प्रदूषण फैलाने वाली क्रूज शिप शहर को सस्टेनेबल बनाने के लक्ष्यों से मेल नहीं खातीं."

क्या यात्री जहाज पर्यावरण अनुकूल हो सकते हैं?

यह भी बताया गया है कि शहर के ऐतिहासिक दक्षिणी इलाके को उत्तरी क्षेत्र से जोड़ने वाले एक पुल की परियोजना के लिए क्रूज शिप टर्मिनल तक पहुंचने वाला रास्ता रुकावट पैदा करता है. यानी इस टर्मिनल को बंद करना एक बड़े प्लान का हिस्सा है जिसक झलक पहले से मिल रही है. पिछले कुछ समय से शहरी प्रशासन एम्सटरडम शहर की छवि बदलने की कोशिशें करता दिख रहा है.

प्रदूषण पर काबू

शहर में पर्यटकों की बेहिसाब संख्या को रोकने के लिए भी इसे एक जरूरी कदम बताया गया है. 2021 में एक अध्ययन में एक बड़े क्रूज शिप का अध्ययन किया गया जिसमें यह सामने आया कि एक शिप महज एक दिन में उतना ही नाइट्रोजन ऑक्साइड पैदा करता करता है जितना 30,000 ट्रक.

बढ़ रहे हैं पर्यावरण के अनुकूल जहाजों के खरीदारः रिपोर्ट

इसके अलावा शहर में यह कोशिश भी की जा रही है कि युवाओं के लिए रात के समय कुछ ऐसी गतिविधियों की जगह हो जहां स्वस्थ मनोरंजन हो सके. इसके लिए बेकार बड़ी सुरंगों और गैराज जैसी जगहों पर नजर है ताकि युवा प्रतिभाओं को मौका दिया जा सके और रात को कुछ बेहतर गतिविधियां हों.

शहरी छवि पर सतर्क प्रशासन

एम्सटर्डम प्रशासन शहर के ऐतिहासिक सिटी सेंटर में शांत माहौल की वापसी चाहता है. इसी वजह से मार्च में स्टे अवे कैंपेन चलाया गया जिसका मकसद पर्यटकों को ड्रग्स और शराब में डूबी पार्टियों से दूर रहने के लिए प्रेरित करना था. लगातार इस बात की कोशिश हो रही है कि हुड़दंगी बर्ताव को रोका जा सके. युवा ब्रिटिश पुरुषों को केन्द्र में रखकर तैयार किए विज्ञापनों में यह चेतावनी दी गई कि अगर लोग एम्स्टर्डम आने की फिराक में हैं तो उन्हें याद रखना चाहिए कि असामाजिक व्यवहार और बेहिसाब ड्रग्स या शराब पीने के नतीजे भुगतने पड़ सकते हैं. इसमें जुर्माना, गिरफ्तारी, आपराधिक रिकॉर्ड वगैरह शामिल हैं.

एसबी/एनआर (एएफपी)

Share Now

संबंधित खबरें

India vs New Zealand 2nd ODI Match Scorecard: राजकोट में न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को 7 विकेट से रौंदा, डेरिल मिशेल ने खेली शानदार शतकीय पारी; यहां देखें IND बनाम NZ मैच का स्कोरकार्ड

DC-W vs UPW-W, WPL 2026 7th Match Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स ने यूपी वारियर्स को दिया 155 रनों का लक्ष्य, मेग लैनिंग ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

KL Rahul New Milestone: नाबाद शतकीय पारी खेलने के बाद केएल राहुल ने रचा इतिहास, इस मामले में ग्लेन फिलिप्स को छोड़ा पीछे

DC-W vs UPW-W, WPL 2026 7th Match Live Toss And Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

\