खेल की खबरें | क्रॉफोर्ड ने क्लार्क को हराकर एसएम कृष्णा मेमोरियल ओपन का खिताब जीता
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. ग्रेट ब्रिटेन के ओलिवर क्रॉफोर्ड ने रविवार को यहां एसएम कृष्णा मेमोरियल ओपन टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीता जब फाइनल में उनके हमवतन जे क्लार्क टखने में चोट के कारण मुकाबले के बीच से हट गए।
बेंगलुरू, छह अप्रैल ग्रेट ब्रिटेन के ओलिवर क्रॉफोर्ड ने रविवार को यहां एसएम कृष्णा मेमोरियल ओपन टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीता जब फाइनल में उनके हमवतन जे क्लार्क टखने में चोट के कारण मुकाबले के बीच से हट गए।
दूसरे वरीय क्रॉफोर्ड ने शानदार शुरुआत करते हुए शुरुआती 25 मिनट में ही 4-0 की बढ़त बना ली।
शेनझेन और लुआन में लगातार दो खिताब जीतने के बाद यहां आए इंग्लैंड के क्रॉफोर्ड ने अपने पहले ही सर्विस गेम में ब्रेक प्वाइंट बचाया।
शीर्ष वरीय क्लार्क ने अगले गेम में डबल फॉल्ट करके क्रॉफोर्ड को अपनी सर्विस तोड़ने का मौका दे दिया।
पच्चीस साल के क्रॉफोर्ड ने इसके बाद अपनी सर्विस बचाई और फिर दोबारा क्लार्क की सर्विस तोड़कर 4-0 की बढ़त बना ली।
चार हफ्तों में चौथा फाइनल खेल रहे क्लार्क ने इसके बाद टाइम आउट लेकर अपने दाएं टखने का उपचार कराया।
ब्रेक से क्लार्क को मदद मिली और उन्होंने अगले ही गेम में क्रॉफोर्ड की सर्विस तोड़ दी।
छब्बीस साल के क्लार्क को हालांकि दोबारा दर्द महसूस होने लगा और उन्होंने आठवें गेम में मुकाबले से हटने का फैसला किया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)