देश की खबरें | बिहार के दो लाख रुपये के इनामी अपराधी को उत्तराखंड से गिरफ्तार किया गया
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. बिहार के दो लाख रुपये के इनामी अपराधी को शनिवार को उत्तराखंड के ऋषिकेश से गिरफ्तार किया गया। वह कई अपराधिक मामलों में वांछित था। पुलिस ने पटना में यह जानकारी दी।
पटना, सात सितंबर बिहार के दो लाख रुपये के इनामी अपराधी को शनिवार को उत्तराखंड के ऋषिकेश से गिरफ्तार किया गया। वह कई अपराधिक मामलों में वांछित था। पुलिस ने पटना में यह जानकारी दी।
बिहार पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) और उत्तराखंड पुलिस के संयुक्त अभियान के दौरान आरोपी को ऋषिकेश से गिरफ्तार किया गया।
पुलिस की ओर से यहां जारी किए गए बयान में कहा गया कि उसे 'ट्रांजिट रिमांड' पर पटना लाया जा रहा है।
बयान में बताया गया कि आरोपी की पहचान रंजीत चौधरी के रूप में हुई है और उसके खिलाफ पटना, भोजपुर और झारखंड के पूर्वी सिंहभूम के कई पुलिस थानों में 27 मामले दर्ज हैं।
पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी बयान के अनुसार, चौधरी हत्या, जबरन वसूली, अवैध बालू खनन और पुलिसकर्मियों पर हमले जैसे अपराधों में शामिल रहा है।
इसमें बताया गया कि वह बिहार के भोजपुर जिले के उदवंत नगर का रहने वाला है।
एसटीएफ ने बिहार के दरभंगा जिले से 50,000 रुपये के इनामी एक अन्य अपराधी आजाद ठाकुर को भी गिरफ्तार किया है। वह जबरन वसूली के कई मामलों में वांछित था।
पुलिस की ओर जारी किए गए एक अन्य बयान के अनुसार, एसटीएफ ने दरभंगा पुलिस के साथ संयुक्त अभियान में शुक्रवार रात ठाकुर को गिरफ्तार किया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)