खेल की खबरें | क्रेग मैकडरमोट के बेटे एलिस्टर ने क्रिकेट को अलविदा कहा

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. लगातार चोटों से आजिज आ चुके क्वींसलैंड के तेज गेंदबाज और आस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज क्रेग के बेटे एलिस्टर मैकडरमोट ने महज 29 वर्ष की उम्र में क्रिकेट को अलविदा कह दिया ।

मेलबर्न, 31 जुलाई लगातार चोटों से आजिज आ चुके क्वींसलैंड के तेज गेंदबाज और आस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज क्रेग के बेटे एलिस्टर मैकडरमोट ने महज 29 वर्ष की उम्र में क्रिकेट को अलविदा कह दिया ।

मैकडरमोट ने 2009 में 18 वर्ष की उम्र में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पदार्पण किया था । वह 2011 में राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने के करीब पहुंचा ।

यह भी पढ़े | IPL 2020 Update: फ्रेंचाइजी UAE में पहले से कम खिलाडियों के साथ करेंगे यात्रा, सितंबर में शुरू होगा आईपीएल.

अपनी टीम के साथ शेफील्ड शील्ड और वनडे खिताब जीतने के अलावा वह बिग बैश लीग के दूसरे सत्र में खिताब जीतने वाली ब्रिसबेन हीट टीम का भी हिस्सा रहा । यह सब उसने 22 वर्ष की उम्र से पहले ही हासिल कर लिया ।

इसके बाद चोटों का असर उसके कैरियर पर पड़ा जिसकी वजह से उसे एक बार वापसी के बाद अब संन्यास लेना पड़ा ।

यह भी पढ़े | Hardik Pandya and Natasa Stankovic Blessed With a Baby Boy: हार्दिक पांड्या बनें पिता, ट्वीट कर दी जानकारी.

उसने अपनी वेबसाइट पर लिखा ,‘‘ पिछले सत्र के शुरूआती सात महीने मेरे लिये चुनौतियों से भरे थे । यह मेरे कैरियर के लिये मानसिक रूप से सबसे चुनौतीपूर्ण समय था । मैं लगातार चोटों से जूझता रहा ।’’

उसने कहा कि अब परिवार के साथ समय गुजारने के अलावा वह क्रिकेट कोचिंग के व्यवसाय पर फोकस करेगा ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\