COVID-19 Update: महाराष्ट्र में कोरोना ने बढ़ाई चिंता, मार्च के बाद एक दिन में सबसे अधिक मामले आए सामने

महाराष्ट्र में 25 मार्च के बाद शनिवार को एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक 194 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या 78,76,697 हो गई. वहीं, संक्रमण से एक रोगी की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 1,47,832 तक पहुंच गई। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी.

कोरोना वायरस (Photo Credits: PTI)

 Maharashtra COVID-19 Update: महाराष्ट्र में 25 मार्च के बाद शनिवार को एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक 194 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या 78,76,697 हो गई. वहीं, संक्रमण से एक रोगी की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 1,47,832 तक पहुंच गई. एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी. वहीं, ओडिशा में दो साल में पहली बार राहतकारी स्थिति रही और शनिवार को यहां संक्रमण का एक मामला सामने आया. महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि 25 मार्च को राज्य में संक्रमण के 272 मामले सामने आए थे.

इस बीच, राज्य में बीते 24 घंटे में 26,694 नमूनों की कोविड-19 जांच की गई। राज्य में महामारी फैलने के बाद से अब तक आठ करोड़ से अधिक (8,00,19,353) नमूनों की कोविड-19 जांच की जा चुकी है.  अधिकारी ने कहा कि मौत का एकमात्र मामला पुणे शहर से सामने आया। दिनभर में 141 रोगियों के संक्रमण मुक्त होने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 77,27,996 तक पहुंच गई है। उपचाराधीन रोगियों की संख्या 869 है. यह भी पढ़े: Maharashtra: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सीएम उद्धव ठाकरे ने राज्य की जनता से की खास अपील, कही ये बात

ओडिशा में महामारी फैलने के बाद से पहली बार एक दिन में संक्रमण का एक मामला सामने आया. स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी.  अधिकारी ने कहा कि राज्य के 30 जिलों में से 13 कोरोना वायरस मुक्त हो गए हैं.

अधिकारी ने कहा कि राज्य में संक्रमण के अब तक कुल 12,87,980 मामले सामने आ चुके हैं. उपचाराधीन रोगियों की संख्या 85 है. 12,87,980 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं। 9,124 लोगों की मौत हो चुकी है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\