देश में कोविड-19 के मामले बढ़ कर करीब 25,000 हुए, दैनिक वृद्धि दर 6 प्रतिशत के निम्नतम स्तर पर
इस बीच, कुछ राज्यों ने और अधिक दुकानों के खुलने की अनुमति देकर लॉकडाउन की शर्तों में ढील देने की शुरुआत कर दी है।
नयी दिल्ली, 25 अप्रैल देश में कोविड-19 से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर शनिवार को 779 तक पहुंच गई और तमिलनाडु, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश तथा अन्य स्थानों पर नए मामले सामने आने से संक्रमण के मामले अब 25 हजार के आंकड़े को छूने वाले हैं। वहीं, सरकार ने कहा है कि नए मामलों की दैनिक वृद्धि दर गिर कर छह प्रतिशत तक रह गई है, जो देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की संख्या 100 के आंकड़े को पार करने के बाद से सबसे कम है।
इस बीच, कुछ राज्यों ने और अधिक दुकानों के खुलने की अनुमति देकर लॉकडाउन की शर्तों में ढील देने की शुरुआत कर दी है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक शुक्रवार शाम से शनिवार शाम तक कोरोना वायरस संक्रमण से 56 लोगों की मौत हुई है, जो अब तक इस अवधि (24 घंटे) में हुई सबसे अधिक मौतें हैं। इन मौतों के साथ कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या कम से कम 779 हो गई है। वहीं, 1,490 नए मामले भी सामने आए हैं।
देश में अब तक 5.8 लाख जांच हुई हैं। राजस्थान सहित कुछ राज्यों की आपत्ति के बाद केंद्र सरकार ने चीन की दो कंपनियों से मंगाई गईं त्वरित जांच किट के उपयोग पर अस्थायी रूप से रोक लगा दी है। राज्यों ने कहा था कि ये किट त्रुटिपूर्ण हैं और गलत परिणाम दे रही हैं।
वहीं, दिल्ली सरकार ने कहा कि उसे और अधिक लोगों पर प्लाज्मा पद्धति परीक्षण के उत्साहजनक परिणाम दिखे हैं। कर्नाटक ने भी शनिवार को प्लाज्मा पद्धति परीक्षण की शुरुआत कर दी।
शुक्रवार देर रात, केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जारी आदेश के अनुपालन में कुछ राज्यों ने कहा कि वे वस्त्र, मोबाइल फोन, हार्डवेयर और कॉपी-किताब की दुकानों सहित अन्य चीजों की दुकानें खोलने के लिए कदम उठा रहे हैं।
हालांकि, यह छूट बड़े बाजारों, शॉपिंग मॉल, कोविड-19 के ‘हॉटस्पॉट’ तथा निषिद्ध क्षेत्रों में स्थित दुकानों के लिए नहीं होगी।
ग्रामीण क्षेत्रों में शापिंग मॉल में स्थित दुकानों को छोड़ कर सभी दुकानों को खुलने की अनुमति दी गई है।
सिगरेट और शराब की दुकानें हर जगह बंद रहेंगी, चाहे वे कहीं भी हों। ई वाणिज्य मंचों (ई कॉमर्स साइटों) के जरिए गैर-आवश्यक वस्तुओं की बिक्री पर रोक जारी रहेगी। रेस्तरां, हेयर सलून और नाई की दुकानें बंद रहेंगी।
दिल्ली सरकार ने कहा कि वह दुकानें खोलने से संबंधित केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेश का राष्ट्रीय राजधानी में क्रियान्वयन करेगी, लेकिन महाराष्ट्र ने तत्काल कोई ढील देने से इनकार किया है और कहा कि लॉकडाउन से संबंधित दिशा-निर्देशों में तीन मई तक कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।
गुजरात ने कहा कि वह निर्देश का पालन करेगा, वहीं असम ने कहा कि दुकानें खोलने को लेकर सोमवार को निर्णय किया जाएगा।
देश में 25 मार्च से लॉकडाउन लागू है, जो पहले 14 अप्रैल को खत्म होने वाला था, लेकिन महामारी के पैर पसारने के कारण इसे तीन मई तक विस्तारित कर दिया गया।
इस बीच, पश्चिम बंगाल के दौरे पर गई टीम ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार उसका सहयोग नहीं कर रही है। वहीं, सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने इसे ‘‘भारत की सबसे असंवेदनशील टीम’’ करार दिया और आरोप लगाया कि यह ‘‘बेशर्मी से’’ राजनीतिक वायरस फैलाने का प्रयास कर रही है।
वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिख कर सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) क्षेत्र की मदद के लिए के लिए तत्काल कदम उठाने और एक लाख करोड़ का पैकेज देने की मांग की।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शाम पांच बजे तक के अपने अपडेट में कहा कि संक्रमण के अब तक 24,942 मामले सामने आए हैं। अभी 18,953 लोगों का इलाज चल रहा है, जबकि 5,209 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। मरीजों के संक्रमण मुक्त होने की दर 20 प्रतिशत से अधिक है।
इसने यह भी कहा कि संक्रमण के नए मामलों में दैनिक वृद्धि दर गिर कर छह प्रतिशत तक रह गई है जो देश में संक्रमण के 100 मामलों का आंकड़ा पार करने के बाद से सबसे कम है।
शुक्रवार शाम से लेकर अब तक 56 लोगों की मौत हुई है। इनमें से 18 लोगों की महाराष्ट्र में, 15 की गुजरात में, नौ की मध्य प्रदेश में, तीन-तीन लोगों की दिल्ली और पश्चिम बंगाल, दो-दो लोगों की आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश में तथा एक-एक व्यक्ति की मौत पंजाब और केरल में हुई।
इस संक्रामक रोग से अब तक कुल 779 लोगों की मौत हुई है जिनमें से सबसे अधिक 301 लोगों की मौत महाराष्ट्र में, गुजरात में 127, मध्य प्रदेश में 92, दिल्ली में 53, आंध्र प्रदेश में 31, राजस्थान में 27 और उत्तर प्रदेश एवं तेलंगाना में 26-26 लोगों की मौत हुई। वहीं, तमिलनाडु में 22 एवं कर्नाटक और पश्चिम बंगाल में 18-18 लोगों की मौत हुई है।
पंजाब में अभी तक 17 लोगों की मौत हुई है। जम्मू कश्मीर में कोरोना वायरस संक्रमण से पांच लोगों की मौत हुई, जबकि केरल में चार, झारखंड और हरियाणा में तीन-तीन लोगों की मौत हुई।
मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार बिहार में दो लोगों की मौत हुई है जबकि मेघालय, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा और असम में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई।
उल्लेखनीय है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों और विभिन्न राज्यों के आंकड़ों में अंतर है, जिसके लिये अधिकारियों ने प्रत्येक राज्यों के मामलों की घोषणा में प्रक्रियागत विलंब को कारण बताया है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण के सबसे अधिक 6,817 मामले महाराष्ट्र में सामने आए हैं। इसके बाद गुजरात से 2,815, दिल्ली से 2,514, राजस्थान से 2,034, मध्य प्रदेश से 1,952 और उत्तर प्रदेश से 1,778 मामले सामने आए हैं।
तमिलनाडु में कोविड-19 के मामले बढ़कर 1,755, आंध्र प्रदेश में 1,061 और तेलंगाना में 984 हो गए हैं।
पश्चिम बंगाल में संक्रमित व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 571, कर्नाटक में 489, जम्मू कश्मीर में 454, पंजाब में 298 और हरियाणा में 272 हो गई है।
इस बीच, केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कहा कि सात नये मामले सामने आने के साथ राज्य में कोविड-19 के कुल मामले बढ़ कर 457 हो गये हैं।
बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के 228 मामले सामने आए हैं जबकि ओडिशा में 94 मामले सामने आए। झारखंड में 59 लोग संक्रमित हुए हैं और उत्तराखंड में संक्रमण के 48 मामले सामने आ चुके हैं।
हिमाचल प्रदेश में संक्रमण के अभी तक 40 मामले सामने आए हैं, छत्तीसगढ़ और असम में 36-36 मामलों की पुष्टि हुई है।
चंडीगढ़ में अब तक कोविड-19 के 28 मामले सामने आए हैं, जबकि अंडमान निकोबार में 27 लोग संक्रमित हुए हैं। लद्दाख में 20 , मेघालय में 12 और गोवा-पुडुचेरी में सात-सात मामले सामने आए हैं।
मणिपुर और त्रिपुरा में दो-दो व्यक्ति संक्रमित हुए हैं, जबकि मिजोरम और अरुणाचल प्रदेश में एक-एक मामला सामने आया है।
केंद्र द्वारा भेजी गई विशेष टीमों ने गुजरात, तमिलनाडु और तेलंगाना में जमीनी स्थिति का आकलन किया, लेकिन पश्चिम बंगाल में गतिरोध बरकरार रहा।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)