देश की खबरें | कोविड-19 : सिक्किम में 50 और पुडुचेरी में 88 नए मामले मिले

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. सिक्किम में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 50 नए मामले मिले जिससे अब तक संक्रमित हुए मरीज़ों की संख्या बढ़कर 41,256 हो गयी। स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में यह जानकारी दी।

गंगटोक, 25 जुलाई सिक्किम में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 50 नए मामले मिले जिससे अब तक संक्रमित हुए मरीज़ों की संख्या बढ़कर 41,256 हो गयी। स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में यह जानकारी दी।

बुलेटिन के अनुसार, पिछले एक दिन में किसी मरीज़ की मौत नहीं होने से राज्य में मृतकों की संख्या 468 पर स्थिर रही।

राज्य में सोमवार को दैनिक संक्रमण दर 21.27 प्रतिशत दर्ज की गयी।

बुलेटिन के मुताबिक, हिमालयी राज्य में इस समय कोविड-19 के 1,130 उपचाराधीन मरीज़ मौजूद हैं। पिछले दिन 774 मरीज़ संक्रमण से ठीक हुए और अब तक कुल 38,884 मरीज़ बीमारी से उबर चुके हैं।

केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, यहां पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 88 नए मामले सामने आए हैं, जिससे कुल संक्रमितों की संख्या 1,70,170 तक पहुंच गयी। स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

केंद्र शासित प्रदेश में रविवार को कोविड-19 के 162 मामले मिले थे।

स्वास्थ्य निदेशक जी श्रीरामुलु ने एक बुलेटिन में कहा, पुडुचेरी में मिले 88 मामलों में 15 मामले कराईकल में दर्ज किए गए। सोमवार सुबह 10 बजे समाप्त हुए पिछले 24 घंटों के दौरान माहे और यनम क्षेत्रों में कोई नया मामला सामने नहीं आया।

पुडुचेरी में कोविड-19 के 1,231 मरीज़ अपना इलाज करवा रहे हैं।

स्वास्थ्य निदेशक ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 151 मरीज़ों ने संक्रमण को मात दी और अब तक कुल 1,66,983 मरीज़ संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

उन्होंने कहा कि चार क्षेत्रों में किसी मरीज़ की मौत नहीं होने से मृतकों की संख्या 1,965 पर स्थिर रही।

उन्होंने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में दैनिक संक्रमण दर दस फीसदी रही, जबकि मृत्यु दर और कोविड-19 से ठीक होने की दर 1.15 और 98.12 प्रतिशत दर्ज की गयी।

श्रीरामुलु ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 17,91,471 लोगों को कोरोना रोधी टीके की खुराक दी हैं। इसमें 9,77,024 को पहली खुराक और 7,53,264 लोगों को दूसरी खुराक दी गयी हैं। वहीं 61,183 लोगों को एहतियात खुराक दी जा चुकी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\