कोच्चि ,11अप्रैल केरल उच्च न्यायालय ने संयुक्त अरब अमीरत में कोरोना वायरस संक्रमण फैलने के मद्देनजर वहां फंसे भारतीय नागरिकों को स्वदेश वापस लाने संबंधी याचिका पर केन्द्र सरकार से शनिवार को जवाब मांगा।
न्यायमूर्ति ए के जयशंकरन नांबियार एवं न्यायमूर्ति एस पी चालेय की खंडपीठ ने केरल मुस्लिम सांस्कृतिक केन्द्र (केएमसीसी) की याचिका पर गौर करते हुए केन्द्र को संयुक्त अरब अमीरात में रह रहे भारतीय नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और खाड़ी देशों में फंसे नागरिकों को वापस लाने के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी देने को कहा।
केएमसीसी ने अपनी याचिका में विदेश मंत्रालय और नागरिक उड्डयन मंत्रालय को यूएई में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर लगे प्रतिबंधों में छूट देने के निर्देश देने की अपील की थी।
याचिका में कहा गया था कि वापस लाने के बाद इन्हें विश्व स्वास्थ्य संगठन के नियमों के अनुसार पृथकवास में रखा जा सकता है।
अदालत ने टिप्पणी की कि संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए राज्य सरकार अच्छा काम कर रही है। साथ ही सरकार से प्रश्न किया कि यदि बड़ी संख्या में प्रवासी लौटते हैं तो क्या राज्य सरकार उन्हें संभाल पाने की स्थिति में हैं।
केन्द्र सरकार की ओर से पेश वकील ने अदालत को सूचित किया कि खाड़ी क्षेत्र के हालात पर नजर रखने के लिए एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)