देश की खबरें | अदालत ने मेहुल चोकसी की ‘बैड ब्वॉय बिलियनियर्स’ की पूर्व स्क्रीनिंग के अनुरोध वाली याचिका खारिज की

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. न्यायमूर्ति नवीन चावला ने मामले पर दो घंटे सुनवाई करने के बाद चोकसी को किसी प्रकार की राहत देने से इंकार करते हुये निजी अधिकार लागू कराने के लिये रिट याचिका विचार योग्य नहीं है।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

न्यायमूर्ति नवीन चावला ने मामले पर दो घंटे सुनवाई करने के बाद चोकसी को किसी प्रकार की राहत देने से इंकार करते हुये निजी अधिकार लागू कराने के लिये रिट याचिका विचार योग्य नहीं है।

अदालत ने कहा कि राहत के लिये उन्हें दीवानी वाद में जाना होगा। साथ ही अदालत ने उन्हें दीवानी वाद में यह मामला उठाने की छूट प्रदान कर दी।

यह भी पढ़े | Flash Flood Alert: मध्य प्रदेश, विदर्भ में फ्लैश फ्लड का खतरा, IMD ने अगले 24 घंटों के लिए जारी किया अलर्ट.

गीतांजलि जेम्स के प्रवर्तक चोकसी और उसके भतीजे नीरव मोदी 13,500 करोड़ रुपये से अधिक के पंजाब नेशनल बैंक धोखाधड़ी मामले में आरोपी हैं।

चोकसी पिछले साल देश छोड़ कर भाग गया था।

यह भी पढ़े | दिल्ली: मैक्स इंडिया के शेयर BSE में 80 रुपये पर हुए सूचीबद्ध, 5.26 प्रतिशत से गिरकर 76 रुपये तक पहुंचा.

इस वेब सीरीज को दो सितम्बर को भारत में रिलीज होना है।

नेटफ्लिक्स पर इसके बारे में यह बताया गया है कि यह एक ऐसा वृत्तचित्र है जो भारत के सर्वाधिक कुख्यात उद्योगपतियों के लालच, फरेब और भ्रष्टाचार को बयां करता है।

इसमें भगोड़ा कारोबारी विजय माल्या, नीरव मोदी के साथ-साथ सुब्रत रॉय और बी राजू रामलिंग राजू के विवादित मामलों पर प्रकाश डाला गया है।

पिछली सुनवाई के दौरान नेटफ्लिक्स इंक और नेटफ्लिक्स इंटरटेनमेंट सर्विसेज इंडिया एलएलपी की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता नीरज किशन कौल ने कहा कि यह वेब सीरिज नीरव मोदी जैसे कई लोगों पर है और इसमें चोकसी के बारे में सिर्फ दो मिनट दिखाया गया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\