रांची, 6 जून : भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार को यहां दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पिछले आठ वर्ष के शासन काल में देश की प्रति व्यक्ति आय 79,000 रुपये बढ़कर 1,50,000 रुपये प्रति वर्ष हो गयी है. उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं को इस तरह की बड़ी उपलब्धियों को आम जनता तक पहुंचाना चाहिए. नड्डा ने आज रांची में प्रदेश भाजपा मुख्यालय से पार्टी के दो नवनिर्मित जिला कार्यालयों का ऑनलाइन उद्घाटन करने के बाद अपने संबोधन में यह बात कही.
नड्डा ने कहा कि पिछले आठ वर्षों में देश ने सभी क्षेत्रों में बड़ी तेजी से विकास किया है और उसी का परिणाम है कि देश की प्रति व्यक्ति आय लगभग दोगुनी रफ्तार से बढ़कर डेढ़ लाख रुपये प्रति वर्ष हो गयी है. उन्होंने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था को पांच ट्रिलियन डॉलर बनाने के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संकल्प के मुताबिक देश आगे बढ़ रहा है और उसी का उदाहरण है कि देश की आजादी के बाद से 2014 तक देश में जितने प्राथमिक विद्यालय बने, उससे कहीं अधिक पिछले आठ वर्ष के शासनकाल में बनाए गए हैं. यह भी पढ़ें : Assam Floods: असम में बाढ़ की स्थिति में सुधार, अब भी 40,700 लोग प्रभावित
इसी प्रकार पिछले आठ वर्षों में देश की साक्षरता दर में भी लगभग छह प्रतिशत की वृद्धि हुई है. उन्होंने कहा कि पिछले आठ वर्षों में देश में 170 नये मेडिकल कॉलेज खुले हैं, जिनमें से छह सिर्फ झारखंड में खुले हैं. देश में इस दौरान 15 नये एम्स खोले गये हैं. नड्डा ने भाजपा कार्यकर्ताओं से नेट का उपयोग करने की अपील करते हुए कहा कि पिछले आठ वर्षों में देश में ब्रॉड बैंड उपयोगकर्ताओं की तादाद 6.5 करोड़ से बढ़कर आज 76 करोड़ हो गयी है और छह लाख गांवों में से ढाई लाख को ब्रॉड बैंड पहुंचाया जा चुका है.