मुंबई के धारावी में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 13 हुई, अब तक दो लोगों की मौत

निकाय अधिकारियों ने बताया कि धारावी निवासी और कोरोना वायरस संक्रमित 64 वर्षीय एक मरीज की बुधवार को मौत हो गई जिससे इस मलिन बस्ती में कोरोना वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या दो हो गई है।

मुंबई, आठ अप्रैल मुंबई के धारावी इलाके में बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के छह और मामले सामने आए हैं जिससे घनी आबादी वाली इस मलिन बस्ती में संक्रमित लोगों की संख्या 13 हो गई है।

निकाय अधिकारियों ने बताया कि धारावी निवासी और कोरोना वायरस संक्रमित 64 वर्षीय एक मरीज की बुधवार को मौत हो गई जिससे इस मलिन बस्ती में कोरोना वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या दो हो गई है।

निकाय अधिकारी ने बताया, ‘‘ मृतक धारावी के सोशल नगर का रहने वाला था और उसकी मौत केईएम अस्पताल में हुई। उसे बुखारश, खांसी और सांस लेने में तकलीफ होने के बाद सात अप्रैल को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

बृह्नमुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने विज्ञप्ति में बताया कि मृतक मधुमेह, उच्च रक्तचाप और क्रोनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज जैसी गंभीर बीमारियों से गस्त था।

अधिकारी ने इससे पहले बुधवार सुबह बताया कि धारावी के तीन लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी जिनमें मुकुंद नगर इलाके का 25 वर्षीय शख्स और धानवाडा चॉल का 35 वर्षीय व्यक्ति और मुस्लिम नगर की 60 वर्षीय महिला शामिल है।

उन्होंने बताया कि मुकुंद नगर इलाके का मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए 49 वर्षीय व्यक्ति के संपर्क में आया था और उसे पृथक केंद्र में रखा गया है।

अधिकारी ने बताया, ‘‘मुस्लिम नगर में रहने वाली 60 वर्षीय महिला केईएम अस्पताल में सफाई का काम करती है। बुधवार दोपहर को उसके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। वहीं धारावी के रहने वाले 56 वर्षीय व्यक्ति की सायन अस्पताल में मौत हो गई थी।’’

उन्होंने बताया कि बुधवार शाम को अन्य तीन लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई जिनमें धारावी की जनता सोसाइटी में रहने वाले 59 वर्षीय व्यक्ति और उनकी 49 वर्षीय पत्नी शामिल है।

बीएमसी के अधिकारी ने बताया कि दंपति के संपर्क में आए लोगों का पता लगाने का काम जारी है।

उन्होंने बताया, ‘‘ इसके साथ ही धारावी में कुल संक्रमितों की संख्या 13 हो गई जिनमें दो मौतें शामिल है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)

Share Now

\