छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में पिछले 24 घंटों के दौरान आठ लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि
कलेक्टर ने बताया कि कटघोरा शहर में बीते शनिवार को तबलीगी जमात से जुड़े 16 वर्षीय लड़के के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। उसके बाद उसके संपर्क में आए लोगों को घरों में पृथक वास में रखा गया तथा उनके नमूने जांच के लिए भेजे गए थे।
कोरबा जिले की कलेक्टर किरण कौशल ने बृहस्पतिवार को यहां बताया कि कोरबा जिले के कटघोरा शहर में बुधवार देर शाम को 52 वर्षीय व्यक्ति के कोविड-19 से संक्रमित होने की पुष्टि हुई । इसके बाद सात अन्य लोगों में भी कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हु्ई है।
कलेक्टर ने बताया कि कटघोरा शहर में बीते शनिवार को तबलीगी जमात से जुड़े 16 वर्षीय लड़के के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। उसके बाद उसके संपर्क में आए लोगों को घरों में पृथक वास में रखा गया तथा उनके नमूने जांच के लिए भेजे गए थे।
उन्होंने बताया ‘‘बुधवार देर शाम को कटघोरा शहर के 52 वर्षीय व्यक्ति के कोविड-19 से संक्रमित होने की पुष्टि हुई । इसके बाद सात अन्य लोगों में भी कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हु्ई है। संक्रमितों की उम्र 22 वर्ष से 73 वर्ष के मध्य है। इन सभी को रायपुर के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती कराया गया है।’’
उन्होंने बताया कि कटघोरा में पिछले एक सप्ताह के दौरान नौ लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद जिला प्रशासन ने इसके संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पूरी तरह लाकडाउन कर दिया है।
कलेक्टर ने बताया कि संक्रमितों के परिवारों समेत इस क्षेत्र के लगभग दो सौ परिवारों को घरों में पृथक वास में रहने के आदेश दिए गए हैं।
कलेक्टर ने बताया कि कोरबा जिले में अभी तक कुल 10 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है। इनमें से एक कोरबा जिला मुख्यालय से तथा नौ कटघोरा से हैं। कोरबा शहर के युवक को पिछले दिनों इलाज के बाद रायपुर के एम्स से छुट्टी दे दी गई थी।
दिल्ली स्थित निजामुद्दीन में धार्मिक आयोजन में शामिल तबलीगी जमात के कई लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि के बाद छत्तीसगढ़ में भी तबलीगी जमात से जुड़े लोगों की खोजबीन की गई थी।
कोरबा जिले के पुलिस अधिकारियों के मुताबिक जमात के 16 सदस्य महाराष्ट्र से कोरबा पहुंचे थे। इनमें से एक व्यक्ति ने निजामुद्दीन के धार्मिक आयोजन में हिस्सा लिया था।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, इन सभी 16 लोगों के खिलाफ यात्रा की जानकारी छुपाने और जांच के दौरान स्वास्थ्य अधिकारियों से सहयोग नहीं करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।
छत्तीसगढ़ में अभी तक 18 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है। इनमें से नौ लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे गई है। वहीं अकेले कोरबा जिले में 10 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)