पाकिस्तान में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 2.48 लाख के पार, मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 5,197

पाकिस्तान में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,521 नए मामले सामने आने से देश में संक्रमण के मामले बढ़ कर 2,48,872 पर पहुंच गए हैं. वहीं संक्रमण से मरने वालों की संख्या 5,197 हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को यह जानकारी दी. आधिकारिक आंकड़ों से पता चलता है कि 13 जून को अधिकतम 6,825 मामले सामने आने के बाद अब नए मामलों में कमी आई है.

कोरोना वायरस का कहर (Photo Credits: PTI)

इस्लामाबाद, 12 जुलाई: पाकिस्तान में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के 2,521 नए मामले सामने आने से देश में संक्रमण के मामले बढ़ कर 2,48,872 पर पहुंच गए हैं. वहीं संक्रमण से मरने वालों की संख्या 5,197 हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को यह जानकारी दी. राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक होने की दर बढ़ रही है क्योंकि अब तक कुल 63 प्रतिशत लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं.

मंत्रालय ने बताया कि अब तक कुल 1,56,700 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. इसने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,521 नए मामले सामने आने से देश में संक्रमण के मामले बढ़ कर 2,48,872 पर पहुंच गए हैं.

यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस महामारी के दौरान सार्वजनिक तौर पर पहली बार मास्क पहने नजर आए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

इनमें से सिंध में अधिकतम 1,03,836 मामले, पंजाब में 86,556, खैबर-पख्तूनख्वा में 30,078, इस्लामाबाद में 14,023, बलोचिस्तान में 11,157, गिलगित-बाल्तिस्तान में 1,658 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 1,564 मामले सामने आए.

मंत्रालय के अनुसार 74 और रोगियों का मौत होने से मृतक संख्या 5,197 तक पहुंच गई है. वहीं 2,118 लोगों की हालत गंभीर है. आधिकारिक आंकड़ों से पता चलता है कि 13 जून को अधिकतम 6,825 मामले सामने आने के बाद अब नए मामलों में कमी आई है. पिछले कई दिनों से रोजाना 3,000 से कम मामले सामने आ रहे हैं.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\