देश की खबरें | बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 20 हजार के पार
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. पश्चिम बंगाल में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में सर्वाधिक 669 नए मामले सामने आए जिसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 20 हजार के आंकड़े को पार कर गयी है। स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी ।
कोलकाता, तीन जुलाई पश्चिम बंगाल में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में सर्वाधिक 669 नए मामले सामने आए जिसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 20 हजार के आंकड़े को पार कर गयी है। स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी ।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में कहा गया है कि नये मामले सामने के साथ ही कोरोना वायरस मामलों की संख्या बढ़ कर 20,448 हो गयी है ।
बुलेटिन में कहा गया है कि प्रदेश में इस वायरस के संक्रमण के कारण 18 लोगों की मौत हो गयी है । यह आंकड़ा एक दिन का सर्वाधिक है। प्रदेश में इसके साथ ही मरने वालों की संख्या 717 हो गयी है।
इसमें कहा गया है कि प्रदेश में अब भी 6200 मरीजों का इलाज चल रहा है।
यह भी पढ़े | पीएम मोदी ने गलवान घाटी झड़प में घायल सैनिकों से कहा- ‘आपने करारा जवाब दिया’.
प्रदेश में गुरूवार से अब तक विभिन्न अस्पतालों से 534 मरीजों को सफल इलाज के बाद छुट्टी दे दी गयी है।
इसमें कहा गया है कि पिछले 24 घंटे में 11053 नमूनों की कोविड—19 जांच की गयी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)