बिहार में कोरोना वायरस संक्रमित मामलों की संख्या बढकर 51 हुई

स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि बृहस्पतिवार को कोरोना संक्रमण के 12 नए मामले प्रकाश में आए हैं जिनमें सिवान के 10 और बेगूसराय के दो मामले शामिल हैं।

पटना, नौ अप्रैल बिहार में कोरोना वायरस के 12 नए मामले सामने आने के बाद प्रदेश में कोविड-19 से संक्रमित मामलों की संख्या बृहस्पतिवार को बढ़कर 51 हो गयी है जबकि इससे संक्रमित मुंगेर के एक व्यक्ति की 21 मार्च को मौत हो गयी थी ।

स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि बृहस्पतिवार को कोरोना संक्रमण के 12 नए मामले प्रकाश में आए हैं जिनमें सिवान के 10 और बेगूसराय के दो मामले शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि सिवान में कोरोना संक्रमण के जो नए मामले प्रकाश में आए हैं उनमें पूर्व में ओमान से आए संक्रमित व्यक्ति के परिवार के नौ सदस्य हैं। इनमें सात महिलाएं :उम्र 26, 18, 12, 29, 50, 12 और 20 साल: और दो पुरुष :उम्र 30 और 10 साल: शामिल हैं।

संजय कुमार ने बताया कि सिवान निवासी और दुबई से 16 मार्च को आए एक व्यक्ति :36: में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है।

उन्होंने बताया कि बेगूसराय में दो पुरुष उनकी उम्र 15 और 18साल है। वह कहां-कहां यात्रा पर गए थे इसका पता लगाया जा रहा है।

बिहार में अबतक तक कोरोना वायरस के 4689 संदिग्ध नमूनों की जांच की जा चुकी है जिसमें से अबतक 4496 को वायरस ना होने की पुष्टि हुई है।

गौरतलब है कि कतर से लौटे मुंगेर निवासकी 21 मार्च को पटना एम्स में मौत हो गयी थी । वहीं बिहार में कोविड 19 संक्रमित 15 मरीज अबतक ठीक भी हो चुके हैं।

अनवर

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)

Share Now

\