विदेश की खबरें | सिंगापुर में कोरोना वायरस के मामले 191 बढ़कर 42,623 हुए

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. सिंगापुर में बुधवार को कोरोना वायरस के 191 नये मरीज सामने आने के साथ ही देश में इस महामारी के मामले बढ़कर 42,623 हो गये। स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी है।

सिंगापुर, 24 जून सिंगापुर में बुधवार को कोरोना वायरस के 191 नये मरीज सामने आने के साथ ही देश में इस महामारी के मामले बढ़कर 42,623 हो गये। स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी है।

जो नये मामले सामने आये हैं उनमें सात सामुदायिक मरीज हैं। दो विदेशी मूल के सिंगापुरी नागरिक हैं जबकि पांच कार्य वीजा पर आये विदेशी हैं।

यह भी पढ़े | हिंदुजा भाइयों की संपत्ति का विवाद ब्रिटेन के उच्च न्यायालय में पहुंचा, 16 अरब पाउंड की प्रॉपर्टी के हैं मालिक.

मंत्रालय के अनुसार नये मामलों में ज्यादातर मरीज डॉर्मेट्री में रह रहे विदेशी श्रमिक हैं।

चैनल न्यूज एशिया ने खबर दी है कि आम चुनाव के दौरान वायरस को फैलने से रोकने के लिए आकस्मिक योजना तैयार की गयी है। देश में 10 जुलाई को आम चुनाव है।

यह भी पढ़े | चीन ने 4 और मीडिया संस्थानों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर अमेरिका को दी चेतावनी.

सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग ने मध्यावधि चुनाव कराने की मंगलवार को घोषणा की ताकि नयी सरकार को कोरोना वायरस महामारी से प्रभावित देश की अर्थव्यवस्था में जान फूंकने के वास्ते अहम निर्णय लेने के लिए पांच साल का नया जनादेश प्राप्त हो।

राष्ट्रपति हलीमाह बिंटे याकोब ने प्रधानमंत्री की सलाह पर संसद भंग कर दी और कोविड-19 महामारी के बीच आम चुनाव का मार्ग प्रशस्त कर दिया। नामांकन 30 जून तक दाखिल किया जा सकता है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\