कोरोना वायरस: पिछले 24 घंटे में 1,074 मरीज स्वस्थ हुए: स्वास्थ्य मंत्रालय

गृह मंत्रालय में संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने प्रेस वार्ता में कहा कि कोरोनो वायरस के मरीजों की स्वस्थ होने की दर 27.52 प्रतिशत है और अब तक 11,706 मरीज स्वस्थ हुए है।

जमात

नयी दिल्ली, चार मई देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के एक दिन में सबसे अधिक 1,074 मरीज स्वस्थ हुए है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी।

गृह मंत्रालय में संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने प्रेस वार्ता में कहा कि कोरोनो वायरस के मरीजों की स्वस्थ होने की दर 27.52 प्रतिशत है और अब तक 11,706 मरीज स्वस्थ हुए है।

अग्रवाल ने कहा कि पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के एक दिन में सबसे अधिक 1,074 मरीज ठीक हुए हैं।

उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2,553 मामले सामने आने के बाद मामलों की कुल संख्या 42,533 हो गई है जबकि अभी 29,453 मरीजों का उपचार चल रहा है।

उन्होंने कहा कि जांच किट की कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘रविवार को 57,474 नमूनों की जांच की गई थी। हम जरूरत के अनुसार जांच की अपनी क्षमता को बढ़ा रहे हैं।’’

नागरिक संस्थाओं, गैर सरकारी संगठनों, उद्योगों तथा अंतरराष्ट्रीय साझेदारों के साथ काम कर रहे अधिकार प्राप्त समूह के अध्यक्ष अमिताभ कांत ने कहा, ‘‘हमनें कलेक्टरों के साथ काम किया और 112 जिलों में केवल 610 मामले सामने आये जिसमें से दो प्रतिशत राष्ट्रीय स्तर पर संक्रमण के थे।’’

उन्होंने कहा कि इन 112 जिलों में भारत की 22 प्रतिशत आबादी रहती हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)

Share Now

\