Corona Vaccine: भारत में अब तक 12 करोड़ लोगों को लगी वैक्सीन, 24 घंटे में 30 लाख लोगों को लगा डोज
कुल आंकड़ा देखें तो, 60 वर्ष से अधिक उम्र के 4,49,35,011 लोगों को पहली खुराक और 34,88,257 को दूसरी खुराक दी गई है. 45 से 60 वर्ष की आयु के कुल 3,92,23,975 लाभार्थियों को पहली खुराक दी गई है और 9,61,510 को दूसरी खुराक मिली है.
नई दिल्ली: देश में कोरोना (Coronavirus) वैक्सीनेशन की संख्या शनिवार को बढ़कर 12 करोड़ के आंकड़े को छू गई. बीते 24 घंटे में यहां वैक्सीन की 30 लाख खुराक दी गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, शनिवार को सुबह 7 बजे तक कुल मिलाकर 17,37,539 सत्रों के माध्यम से 11,99,37,641 वैक्सीन खुराक दी गई हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच पीएम मोदी रात 8 बजे करेंगे बैठक, COVID-19 के साथ ही वैक्सीन पर होगी चर्चा
इसमें 91,05,429 हेल्थ केयर वर्कर्स (एचसीडब्ल्यू) शामिल हैं, जिन्होंने पहली खुराक ली है और 56,70,818 ऐसे हेल्थ केयर वर्कर्स हैं, जिन्होंने दूसरी खुराक ली है. कुल 1,11,44,069 फ्रंट लाइन वर्कर्स (एफएलडब्ल्यू) को पहली खुराक दी गई है जबकि 54,08,572 एफएलडब्ल्यू को दूसरी खुराक दी गई है.
कुल आंकड़ा देखें तो, 60 वर्ष से अधिक उम्र के 4,49,35,011 लोगों को पहली खुराक और 34,88,257 को दूसरी खुराक दी गई है. 45 से 60 वर्ष की आयु के कुल 3,92,23,975 लाभार्थियों को पहली खुराक दी गई है और 9,61,510 को दूसरी खुराक मिली है.
मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटों में 30 लाख से अधिक खुराक लोगों को दी गई. टीकाकरण अभियान के 91वें दिन 30,04,544 वैक्सीन खुराक दी गई है. जिसमें से 37,817 सत्रों में 22,96,008 लाभार्थियों को पहली खुराक दी गई और 7,08,536 लाभार्थियों को टीका की दूसरी खुराक मिली थी.
देश में अब तक दी गई कुल खुराक में से आठ राज्यों का 59.56 प्रतिशत योगदान है.
महाराष्ट्र में सबसे अधिक 1,18,86,859 वैक्सीन की खुराक, इसके बाद उत्तर प्रदेश में 1,05,38,702, राजस्थान में 1,05,23,372, गुजरात में 1,01,65,603, पश्चिम बंगाल में 86,09,305, मध्य प्रदेश में 71,15,737, कर्नाटक में 69,10,399 और केरल में 56,81,972 खुराकें दी गई हैं.
वहीं पिछले 24 घंटों में दर्ज किए गए 2,34,692 नए मामलों के साथ भारत में दैनिक संक्रमण की वृद्धि जारी रही है.
दस राज्यों, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, केरल, गुजरात, तमिलनाडु और राजस्थान में कुल मामलों का 79.32 फीसदी मामला पाया गया है.
महाराष्ट्र में सबसे अधिक दैनिक नए मामले 63,729 दर्ज किए गए. इसके बाद उत्तरप्रदेश में 27,360 और दिल्ली में 19,486 नए मामले सामने आए हैं.