उप्र में कोरोना पाजिटिव 1,510 मामले जिनमें से सक्रिय मामलों की संख्या 1,280

लखनऊ के किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) के बाद अब संजय गांधी परास्नातक आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) लखनऊ, मेरठ एवं इटावा चिकित्सा महाविद्यालय में भी ‘‘पूल टेस्टिंग’’ का कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है।

जमात

बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 61 नये मरीज आये जबकि 33 मरीज आज ठीक हुए। इनके साथ ही अबतक प्रदेश में कुल 206 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

लखनऊ के किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) के बाद अब संजय गांधी परास्नातक आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) लखनऊ, मेरठ एवं इटावा चिकित्सा महाविद्यालय में भी ‘‘पूल टेस्टिंग’’ का कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा बृहस्पतिवार को जारी बयान के अनुसार आज आये 61 नये मरीजों में सर्वाधिक 15 नये मरीज कानपुर नगर से, उसके बाद 12 मरीज आगरा से तथा आठ नये मरीज बहराइच के हैं। अब तक प्रदेश मे कोविड-19 से 24 लोगों की मौ हुई है। प्रदेश के 11 जनपदों में कोरोना के सक्रिय के मामले नहीं हैं।

इससे पहले प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बृहस्पतिवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि उन्होंने बताया कि लखनऊ के केजीएमयू के बाद अब एसजीपीजीआई लखनऊ, मेरठ एवं इटावा चिकित्सा महाविद्यालय में भी पूल टेस्टिंग (कई नमूनों को मिलाकर एक साथ परीक्षण किया जाता है और संक्रमण आने पर प्रत्येक व्यक्ति की अलग-अलग जांच की जाती है)का कार्य प्रारम्भ हो गया है। पूल टेस्टिंग में 812 नमूनों की जांच की गई है।

उन्होंने कहा कि जांच के लिए 3,737 नमने भेजे गये तथा बैकलॉग मिलाकर 3,955 जांच हुए है।

प्रसाद ने कहा, ''ठीक होने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। हमारी पूरी कोशिश है कि हम लोगों को सही समय पर सही चिकित्सा दें ताकि वे उपचारित होकर, स्वस्थ होकर घर लौट सकें।''

उन्होंने कहा कि कुल संक्रमितों में तबलीगी जमात या उनके संपर्क में आये लोगों की संख्या 938 है। साथ ही कहा कि इस बीमारी से घबराने की आवश्यकता नहीं है बल्कि सावधान रहना है।

प्रसाद ने कहा, ''लोग चेहरे को ढक कर रहे हैं, मास्क लगा रहे हैं। हमें इसका भी लाभ मिल रहा है। यही वजह है कि संक्रमितों की संख्या बढ़ने की दर स्थिर हो गई है। ''

प्रमुख सचिव ने बताया कि पृथक वार्ड में 1,584 मरीज हैं जबकि 11, 826 मरीज पृथकवास में हैं। हमारे पास इस समय 16, 869 पृथक बिस्तर हैं जबकि दस हजार एकांतवास बिस्तर हैं।

जफर अमृत

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)

Share Now

\