देश की खबरें | केरल में कोरोना के मामले 7000 के पास पहुंचे

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. केरल में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 416 नए मामले सामने आए और संक्रमित लोगों की कुल संख्या 7000 के पास पहुंच गयी। यह राज्य में किसी एक दिन में सामने आए सबसे ज्यादा मामले हैं और मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने चेतावनी दी कि स्थिति "खतरनाक होती जा रही है।’’

तिरूवनंतपुरम, 10 जुलाई केरल में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 416 नए मामले सामने आए और संक्रमित लोगों की कुल संख्या 7000 के पास पहुंच गयी। यह राज्य में किसी एक दिन में सामने आए सबसे ज्यादा मामले हैं और मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने चेतावनी दी कि स्थिति "खतरनाक होती जा रही है।’’

विजयन ने यहां दैनिक कोविड-19 समीक्षा बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा कि संक्रमित लोगों में से 123 विदेश से और 51 अन्य राज्यों से आए हैं।

यह भी पढ़े | दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2089 नए मामले, 2468 हुए ठीक: 10 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

उन्होंने कहा कि संक्रमित लोगों की कुल संख्या 6,950 है और अभी कम से कम 3,099 लोगों का इलाज चल रहा है वहीं 3,822 लोग बीमारी से उबर चुके हैं। शुक्रवार को 112 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी।

उन्होंने कहा कि तिरुवनंतपुरम निगम सीमा में लगाए गए लॉकडाउन को और एक सप्ताह के लिए बढ़ा दिया गया है।

यह भी पढ़े | India-China Face-off: लद्दाख के तीन इलाकों से हटी चीन की सेना, एलएसी पर तनाव कम करने के लिए आज फिर हुई वार्ता.

राज्य सरकार ने कोरोना वायरस मामलों में वृद्धि को देखते हुए रविवार को राजधानी में बंद लागू करने का फैसला किया था।

आंकड़ों के अनुसार तिरुवनंतपुरम में 122 नए मामले सामने आए हैं जबकि अलप्पुझा में 50 और मलप्पुरम में 48 नए मामले सामने आए हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\