देश की खबरें | विवादित पोस्ट: महिला प्रधान के पति और एक अन्य के खिलाफ मामला दर्ज
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. जिले के भंडसर गांव की महिला प्रधान के पति द्वारा सोशल मीडिया पर कथित तौर पर हिन्दू संगठनों के खिलाफ अपशब्द पोस्ट किए जाने के मामले में हाफिजगंज पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बरेली (उप्र), 26 सितंबर जिले के भंडसर गांव की महिला प्रधान के पति द्वारा सोशल मीडिया पर कथित तौर पर हिन्दू संगठनों के खिलाफ अपशब्द पोस्ट किए जाने के मामले में हाफिजगंज पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने प्रधान के पति का मोबाइल और दूसरे आरोपी का लैपटॉप कब्जे में लेकर जांच के लिए साइबर प्रकोष्ठ के पास भेजा है।
पुलिस के मुताबिक हाफिजगंज थाना क्षेत्र के भंडसर गांव की प्रधान नरगिस के पति नन्हे के फोन से रविवार रात एक विवादित संदेश ‘बरेली न्यूज अपडेट’ ग्रुप में पोस्ट हुआ था, जिसके बाद से पूरा विवाद शुरू हुआ।
पुलिस ने कहा कि इस पोस्ट में हिन्दू संगठनों के खिलाफ अपशब्द और पंडित धीरेन्द्र शास्त्री की हत्या जैसी बात लिखी हैं।
पुलिस के अनुसार विवाद पोस्ट वायरल होने के बाद हिंदू संगठनों ने इसका जमकर विरोध किया था, इस मामले में कई हिन्दू संगठनों ने पुलिस से शिकायत की । विवाद बढ़ता देख सोमवार देर रात हाफिजगंज पुलिस ने नन्हे और गांव के ही रहने वाले पंकज राठौर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
बरेली के पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मुकेश कुमार मिश्र ने बताया कि विवादित पोस्ट करने पर नन्हे और पंकज राठौर के ख़िलाफ़ हाफिजगंज थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है।
उन्होंने कहा कि पुलिस ने पंकज राठौर को हिरासत में लिया है जबकि नन्हे फरार है।
इसके साथ ही चौंकी प्रभारी नवीन कुमार ने बताया कि पुलिस पंकज राठौर से पूछताछ कर रही है।
उन्होंने कहा कि शुरुआती जांच में पुलिस ने प्रधान पति का मोबाइल फोन और पंकज का लैपटॉप कब्जे में लेकर साइबर सेल को भेजा है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)