भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के लिए रथों का निर्माण जल्द शुरू होगा : प्रबंध समिति

पुरी के गजपति महाराज दिव्य सिंह देव की अध्यक्षता में एसजेटीएमसी की बैठक में यह फैसला लिया गया। कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लागू राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन की वजह से रथों का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया था।

जमात

भुवनेश्वर, चार मई श्री जगन्नाथ मंदिर प्रबंधन समिति (एसजेटीएमसी) ने 23 जून को प्रस्तावित, भगवान जगन्नाथ की विश्व प्रसिद्ध वार्षिक यात्रा के लिए रथों का निर्माण शुरू करने पर सोमवार को सहमति जताई।

पुरी के गजपति महाराज दिव्य सिंह देव की अध्यक्षता में एसजेटीएमसी की बैठक में यह फैसला लिया गया। कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लागू राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन की वजह से रथों का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया था।

बैठक के बाद देव ने पत्रकारों को बताया, ‘‘ प्रबंध समिति ने सर्वसम्मति से रथों के निर्माण को शुरू करने पर सहमति जताई क्योंकि यह धार्मिक समारोह नहीं है बल्कि निर्माण कार्य से जुड़ी गतिविधि है। ’’

हालांकि, उन्होंने स्पष्ट किया कि मामले पर अंतिम फैसला राज्य सरकार लेगी।

उन्होंने कहा कि पुरी में अब तक कोविड-19 का एक भी मामला सामने नहीं आया है।

देव ने बताया कि पुरी शहर ग्रीन जोन में आता है इसलिए निर्माण कार्यों पर कोई पाबंदी नहीं होनी चाहिए।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)

Share Now

\