देश की खबरें | कांग्रेस का राज्यस्तरीय किसान सम्मेलन शनिवार को

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. केंद्र सरकार द्वारा पारित कृषि संबंधी तीन कानूनों को किसान विरोधी करार देते हुए कांग्रेस शनिवार को यहां राज्यस्तरीय किसान सम्मेलन आयोजित करेगी।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

जयपुर, नौ अक्टूबर केंद्र सरकार द्वारा पारित कृषि संबंधी तीन कानूनों को किसान विरोधी करार देते हुए कांग्रेस शनिवार को यहां राज्यस्तरीय किसान सम्मेलन आयोजित करेगी।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि इन किसान विरोधी कानूनों को लेकर देशभर के किसान विरोध कर रहे हैं।

यह भी पढ़े | Fodder Scam: चारा घोटाला मामले में लालू प्रसाद यादव को मिली जमानत, फिलहाल जेल में ही रहेंगे.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस संकट की घड़ी में किसानों के साथ खड़ी है क्योंकि जल्दबाजी में लाए गए ये तीनों कानून किसानों को कमजोर करेंगे।

डोटासरा ने संवाददाताओं से कहा कि शनिवार को जयपुर के बिड़ला सभागार में ‘राज्यस्तरीय किसान सम्मेलन’ आयोजित किया जायेगा जिसमें पार्टी और किसान नेता इन कानूनों पर चर्चा करेंगे।

यह भी पढ़े | Bihar Assembly Election 2020: बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन के लिए प्रचार करेंगे कन्हैया कुमार.

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में मुख्यमंत्री, पार्टी के प्रमुख नेता और प्रदेश के विभिन्न किसान संगठनों के प्रतिनिधि शामिल होंगे।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए डोटासरा ने कहा कि मोदी प्रधानमंत्री बनने से पहले किसानों की आय दोगुनी करने और न्यूनतम समर्थन मूल्य को अनिवार्य करने की बात किया करते थे लेकिन इन कानूनों में षडयंत्र कर न्यूनतम समर्थन मूल्य और मंडी प्रणाली को समाप्त कर दिया गया ताकि बड़े-बड़े उद्योगपतियों को प्रोत्साहित किया जा सके।

डोटासरा ने उच्चतम न्यायालय द्वारा राज्य चुनाव आयोग को एक सप्ताह में नगर निगम के चुनाव कार्यक्रम घोषित किये जाने के निर्देश पर कहा कि निर्देशों की पालना की जायेगी। उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी के देखते हुए हर कोई चाहता था कि चुनाव को आगे बढ़ा दिया जाये। हालांकि उच्चतम न्यायालय द्वारा इस मामले में किसी प्रकार की राहत नहीं दिये जाने के बाद सरकार निर्देशों की पालना करेगी।

भाजपा पर हमला करते हुए डोटासरा ने कहा कि पार्टी राज्य में विपक्ष की भूमिका निभाने में विफल रही है। उन्होंने कहा कि पार्टी को लोकतांत्रिक तरीके से चुनी गई सरकारों को गिराने के निर्देश मिलते हैं।

कुंज पृथ्वी

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\