देश की खबरें | ‘अग्निपथ’ और बेरोजगारी के खिलाफ 15 अगस्त के बाद सड़क पर उतरेगी कांग्रेस
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. कांग्रेस ने बुधवार को कहा कि वह ‘अग्निपथ’ योजना और बेरोजगारी के खिलाफ 15 अगस्त के बाद राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन करेगी।
नयी दिल्ली, 10 अगस्त कांग्रेस ने बुधवार को कहा कि वह ‘अग्निपथ’ योजना और बेरोजगारी के खिलाफ 15 अगस्त के बाद राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन करेगी।
पार्टी सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने यह भी कहा कि कांग्रेस ‘अग्निपथ’ के खिलाफ संयुक्त किसान मोर्चा के प्रस्तावित ‘जय जवान, जय किसान’ अभियान का भी समर्थन करती है।
उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘सरकार से हम यह पूछना चाहते हैं कि अग्निपथ योजना अगर राष्ट्रहित में है तो सरकार संसद में इस पर चर्चा से क्यों भाग रही है? सच्चाई यह है कि आज इस योजना से देश के युवाओं में बहुत आक्रोश है।’’
हुड्डा ने कहा, ‘‘सरकार के मंत्री यह बोल रहे हैं कि आक्रोश है तो इतने आवेदन क्यों आ रहे हैं। यह आवेदन सरकार की उपलब्धि नहीं विफलता है। मैं सरकार से यह कहना चाहता हूं कि नौजवानों की बेरोजगारी में जो मजबूरी है उनका अपमान न करें।’’
उनके अनुसार, ‘‘4 साल के लिए अग्निवीर कोई नहीं बनना चाहता, लेकिन मजबूरी है। इस योजना का विरोध हम इसलिए कर रहे हैं, क्योंकि यह योजना न देश के हित में है और न ही फौज के हित में और न ही देश के नौजवान के भविष्य के हित में है।’’
कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘देश में अलग-अलग संगठन ‘अग्निपथ’ योजना के खिलाफ अभियान शुरू कर रहे हैं। संयुक्त किसान मोर्चा और ‘यूनाइटेड फ्रंट ऑफ एक्स सर्विसमैन’ ने मिलकर ‘जय जवान, जय किसान’ अभियान शुरू किया है।’’
हुड्डा ने कहा, ‘‘हम अग्निपथ योजना और बेरोजगारी के खिलाफ 15 अगस्त के बाद आंदोलन करेंगे और जहां संयुक्त किसान मोर्चे का अभियान चलेगा उसका वहां समर्थन करेंगे।’’
‘अग्निपथ’ थलसेना, नौसेना और वायुसेना में सैनिकों की भर्ती संबंधी एक योजना है, जिसके तहत चार साल के लिए संविदा के आधार पर नियुक्ति का प्रावधान है। योजना की घोषणा 14 जून को की गई थी। देश के कई हिस्सों में जून में इस योजना के खिलाफ हिंसक विरोध-प्रदर्शन हुए।
हक
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)