सांसद राम स्वरूप शर्मा की मौत की जांच की मांग को लेकर कांग्रेस का हिमाचल प्रदेश विधानसभा से बहिष्कार

हिमाचल प्रदेश के मंडी से सांसद राम स्वरूप शर्मा की मौत की सीबीआई जांच की मांग को लेकर कांग्रेस सदस्यों ने मंगलवार को राज्य विधानसभा से बहिर्गमन किया.

मृतक सांसद राम स्वरूप शर्मा (Photo Credits Facebook)

शिमला: हिमाचल प्रदेश के मंडी से सांसद राम स्वरूप शर्मा (MP Ram Swaroop Sharma) की मौत की सीबीआई जांच की मांग को लेकर कांग्रेस सदस्यों ने मंगलवार को राज्य विधानसभा से बहिर्गमन किया. शर्मा (68) 17 मार्च को नयी दिल्ली में अपने आधिकारिक आवास पर पंखे से लटके पाए गए थे. किन्नौर के विधायक जगत सिंह नेगी कार्य स्थगन प्रस्ताव पेश करने के बाद इस मुद्दे को उठाना चाहते थे लेकिन विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने उन्हें अनुमति नहीं दी.

इस पर कांग्रेस सदस्य आसन के सामने आ गए और मीडिया की खबरों का हवाला देते हुए कहने लगे कि सांसद के बेटे ने कहा है कि उनके पिता आत्महत्या नहीं कर सकते. यह भी पढ़े: हिमाचल प्रदेश के मंडी से सांसद रामस्‍वरूप शर्मा की मृत्यु पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दुख जताया

सदस्य सीबीआई जांच की मांग को लेकर सदन से बहिर्गमन कर गए. बाद में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सदन में कहा कि शर्मा की मौत दिल्ली में हुई और वहां की अपराध शाखा पहले से ही इस घटना की जांच कर रही है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\