देश की खबरें | कांग्रेस ने तमिलनाडु उपचुनाव में इरोड पूर्व विधानसभा सीट अपने पास बनाये रखी

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. द्रमुक नीत धर्मनिरपेक्ष प्रगतिशील गठबंधन (एसपीए) ने उपचुनाव में के पलानीस्वामी के नेतृत्व वाले अन्नाद्रमुक के खिलाफ जबर्दस्त जीत हासिल कर पश्चिम तमिलनाडु की इरोड पूर्व विधानसभा सीट बृहस्पतिवार को अपने पास बरकरार रखी।

इरोड (तमिलनाडु), दो मार्च द्रमुक नीत धर्मनिरपेक्ष प्रगतिशील गठबंधन (एसपीए) ने उपचुनाव में के पलानीस्वामी के नेतृत्व वाले अन्नाद्रमुक के खिलाफ जबर्दस्त जीत हासिल कर पश्चिम तमिलनाडु की इरोड पूर्व विधानसभा सीट बृहस्पतिवार को अपने पास बरकरार रखी।

मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने इसे करीब दो साल पुरानी उनकी सरकार के ‘‘द्रविड़ शासन मॉडल’’ पर जनता का मुहर करार दिया है।

पलानीस्वामी ने सत्तारूढ़ गठबंधन पर चुनाव जीतने के लिए ‘प्रशासन, धनबल एवं हिंसा का दुरूपयोग’ करने का आरोप लगाया।

एसपीए की ओर से कांग्रेस के उम्मीदवार ई वी के एस इलनगोवन ने करीब 1.70 लाख वोट मिले और वह अपने प्रतिद्वंद्वी अन्नाद्रमुक के के एस थेन्नारासू से करीब 66000 मतों से आगे रहे। इस निर्वाचन क्षेत्र में 27 फरवरी को उपचुनाव हुआ था।

स्टालिन ने चेन्नई में कहा कि इस ‘ऐतिहासिक एवं शानदार’ जीत के बाद अब 2024 के लोकसभा में एसपीए की इससे भी बड़ी जीत के लिए जमीन तैयार की जा रही है।

उन्होंने कहा, ‘‘प्रचार अभियान के दौरान मैंने बार बार द्रविड़ शासन मॉडल के लिए लोगों का समर्थन मांगा। लोगों ने अपना फैसला सुनाते हुए स्पष्ट कर दिया है कि इसे और अधिक जोश के साथ आगे बढ़ाया जाना चाहिए।’’

पलानीस्वामी ने एक बयान में उनकी पार्टी के पक्ष में वोट देने वालों को धन्यवाद दिया एवं द्रमुक पर यह उपचुनाव जीतने के लिए गड़बड़ियां करने का आरोप लगाया।

पलानीस्वामी के प्रतिद्वंद्वी अन्नाद्रमुक नेता ओ पनीरसेल्वम ने शुरू में अपना प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारा था लेकिन बाद में उसे वापस ले लिया गया।

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के अन्नामलाई ने कहा कि उन्हें यह जीत सरकार के कामकाज पर मुहर नजर नहीं आती है। उन्होंने कहा कि दिवंगत विधायक ई तिरुमुहाल इवेरा के पिता इलानगोवन की ओर परोक्ष रूप से इशारा करते हुए कहा कि ‘सहानुभूति’ जैसे कारक जरूर प्रभावी थे । जनवरी में इवेरा के निधन के बाद इस सीट पर उपचुनाव कराया गया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\