Congress On Pulwama Attack: कांग्रेस का सवाल- 'CRPF जवानों को विमान देने से मना क्यों किया गया', Satya Pal Malik के पुलवामा वाले बयान पर मचा घमासान
कांग्रेस ने सत्यपाल मलिक के दावों के बाद कहा कि सरकार को बताना चाहिए कि 2019 के पुलवामा हमले की जांच का नतीजा क्या निकला और CRPF के जवानों को विमान की सुविधा क्यों नहीं दी गई थी.
नयी दिल्ली, 15 अप्रैल: कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के दावों के बाद शनिवार को कहा कि सरकार को बताना चाहिए कि 2019 के पुलवामा हमले की जांच का नतीजा क्या निकला और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों को जाने के लिए विमान की सुविधा क्यों मुहैया नहीं कराई गई थी.
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने आरोप लगाया कि भाजपा की सरकार ‘न्यूनतम शासन, अधितम चुप्पी’ पर अमल कर रही है. उन्होंने कहा कि सरकार को जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक द्वारा एक साक्षात्कार में किए गए खुलासों पर टिप्पणी करनी चाहिए. मलिक के साक्षात्कार में किए गए दावों पर फिलहाल सरकार की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. Satya Pal Malik On Pulwama Attack: सत्यपाल मलिक के दावे पर सियासी तूफान, पुलवामा हमले पर दिया बयान हो रहा वायरल
रमेश ने कहा, ‘‘यह सरकार की जिम्मेदारी है कि वह विपक्ष की ओर से उठाए गए सवालों का जवाब दे. कांग्रेस राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े विषय पर सवाल पूछती रहेगी.’’ उन्होंने दावा किया, ‘‘कल एक साक्षात्कार में मलिक ने काफी कुछ सनसनीखेज खुलासे किए हैं और इसको दबाने की पूरी कोशिश की जा रही है. जो अपने आपको सत्य का पालनहार मानते हैं, वो सत्यपाल मलिक जी के साक्षात्कार को दबाने में लगे हुए हैं, पर ये सच्चाई दबेगी नहीं और इसको हम आगे लेकर जा रहे हैं.’
उधर, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मलिक के इस साक्षात्कार के एक हिस्से को शेयर करते हुए ट्वीट किया, ‘‘20,000 करोड़ रुपये किसके हैं - इस सवाल का जवाब देने से प्रधानमंत्री जी इतना डरते क्यों हैं?’’ कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा और प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने भी मलिक की टिप्पणी को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा.
खेड़ा ने कहा, ‘‘एक फिल्म आई थी, जिसने 300 करोड़ रुपये कमाए थे, उसका नाम ‘कश्मीर फाइल्स’ था. मलिक जी ने जिस 300 करोड़ रुपये के घोटाले की बात की है, वो 'कश्मीर फाइल्स- पार्ट-2' है.भाजपा के नेता उस फिल्म पर तो बड़ा बोल रहे थे, इस फिल्म पर कौन मुंह खोलेगा?’’
सुप्रिया ने सवाल किया, ‘‘सरकार ने सीआरपीएफ के जवानों को विमान क्यों नहीं दिए? खुफिया जानकारी और जैश-ए-मोहम्मद की धमकी को अनदेखा क्यों किया? आतंकियों को भारी मात्रा में आरडीएक्स कैसे मिला? पुलवामा हमले की जांच कहां तक पहुंची?’’ पुलवामा में हुए हमले में सीआरपीएफ के 40 जवानों की मौत हो गई थी.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)