देश की खबरें | कांग्रेस ने गोवा मुक्ति दिवस पर आयोजित होने वाले समारोह में ‘‘फिजूलखर्ची’’ का विरोध किया
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

पणजी, 15 दिसंबर गोवा में कांग्रेस ने गोवा मुक्ति की 60वीं वर्षगांठ मनाने के लिए समारोह आयोजन को लेकर मंगलवार को मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत द्वारा बुलाई गई बैठक का यह कहकर बहिष्कार किया कि वह ‘‘फिजूलखची’’ के खिलाफ है।

राज्य की भाजपा सरकार पहले ही गोवा मुक्ति दिवस की हीरक जयंती मनाने के लिए 19 दिसंबर, 2020 से लेकर 19 दिसंबर, 2021 तक विभिन्न कार्यक्रमों की घोषणा कर चुकी है और उसने केंद्र से इसके लिए 100 करोड़ रुपये देने का अनुरोध किया है।

यह भी पढ़े | किसान नेता ही समाधान नहीं चाहते, किसान विरोधी है यह आंदोलन : केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले.

सदन में विपक्ष के नेता और कांग्रेस नेता दिगंबर कामत ने संवाददाताओं से कहा, "मैंने स्वतंत्रता सेनानियों और गोवावासियों की भावनाओं का सम्मान करते हुए इस बैठक का बहिष्कार किया। मैं गोवा मुक्ति दिवस के जश्न में फिजूलखर्ची को बढ़ावा देने के किसी भी निर्णय का हिस्सा नहीं बनूंगा।’’

उन्होंने मुख्यमंत्री से एक इवेंट मैनेजमेंट एजेंसी के ठेके को रद्द करने तथा स्वतंत्रता सेनानियों के संघों, स्थानीय कलाकारों और अन्य समूहों को समारोहों में शामिल करने की मांग की।

यह भी पढ़े | ICSI CS June 2021 Exam Dates Released: आईसीएसआई सीएस परीक्षा की डेटशीट जारी, ऐसे करें डाउनलोड.

इससे पहले, गोवा फॉरवर्ड पार्टी (जीएफपी) के अध्यक्ष विजय सरदेसाई ने घोषणा की थी कि उनकी पार्टी ऐसे समय में जश्न का हिस्सा नहीं होगी, जब राज्य वित्तीय संकट से गुजर रहा है।

भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा गोवा को पुर्तगाली शासन से मुक्त कराने की याद में गोवा मुक्ति दिवस मनाया जाता है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)