देश की खबरें | कांग्रेस सांसद टैगोर ने गोयल की टिप्पणियों को लोकसभा की कार्यवाही से हटाने का आग्रह किया

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने बृहस्पतिवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर आग्रह किया कि केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल द्वारा सदन में की गई ‘अपमानजनक’ और ‘अमर्यादित’ टिप्पणियों को कार्यवाही से हटाया जाए।

नयी दिल्ली, 12 दिसंबर कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने बृहस्पतिवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर आग्रह किया कि केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल द्वारा सदन में की गई ‘अपमानजनक’ और ‘अमर्यादित’ टिप्पणियों को कार्यवाही से हटाया जाए।

टैगोर ने पत्र में आरोप लगाया कि 11 दिसंबर को वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री ने सदन में जो बातें कीं, वे अपमानजनक हैं और सदन की मर्यादा के अनुकूल नहीं है।

उन्होंने कहा, ‘‘मंत्री की टिप्पणियों को सदन की कार्यवाही से तत्काल हटाया जाए।’’

गोयल ने कांग्रेस द्वारा सदन में मणिपुर का विषय उठाए जाने पर मुख्य विपक्षी दल पर निशाना साधा।

गोयल ने कहा था, ‘‘देश की आंतरिक समस्याओं के लिए कांग्रेस पार्टी जिम्मेदार है। वे (मुख्य विपक्ष) विदेशी ताकतों का इस्तेमाल कर रहे हैं....उनकी विदेशी ताकतों के साथ सांठगांठ है, जिसके कारण देश आंतरिक समस्याओं का सामना कर रहा है।’’

उन्होंने आरोप लगाया था कि मणिपुर के हालात के लिए पूरी तरह कांग्रेस पार्टी जिम्मेदार है।

गोयल ने कहा था कि मणिपुर के हालात से सर्वोच्च स्तर पर अच्छी तरह निपटा जा रहा है।

हक

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\