देश की खबरें | कांग्रेस नेताओं ने केंद्रीय बजट को निराशाजनक बताया

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. राजस्थान में सत्तारूढ़ कांग्रेस के नेताओं ने केंद्रीय बजट को राजस्थान के लिहाज से निराशाजनक बताया है।

जयपुर, एक फरवरी राजस्थान में सत्तारूढ़ कांग्रेस के नेताओं ने केंद्रीय बजट को राजस्थान के लिहाज से निराशाजनक बताया है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने केंद्रीय बजट को निराशाजनक करार देते हुए कहा कि बजट में आम लोगों को महंगाई से तथा बेरोजगारों को कोई राहत नहीं दी गई है।

उन्होंने कहा,' बजट बहुत निराश करने वाला है और राजस्थान को इसमें कुछ नहीं मिला है। बजट में पेट्रोल, डीजल, गैस सिलेंडर किसी में कोई छूट नहीं है.. ना महंगाई कम होगी.. ना बेरोजगारी दूर होगी और महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना मनरेगा का 13 हजार करोड़ का बजट कम कर दिया गया।'

डोटासरा ने कहा कि बजट में राजस्थान के लिये कुछ भी खास नहीं है। पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी) को राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा नहीं दिया जाना प्रदेशवासियों के साथ धोखा है।

जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. महेश जोशी ने केन्द्रीय वित्त मंत्री द्वारा पेश आम बजट को राजस्थान प्रदेश के दृष्टिकोण से निराशाजनक बताया।

उन्होंने कहा कि ईआरसीपी को लेकर बजट में कोई घोषणा होने की उम्मीद थी लेकिन इस संबंध में बजट में कोई बात नहीं की गई। राजस्थान के लिए या अन्य किसी क्षेत्र में भी कोई खास घोषणा नहीं की गई है। यह बजट राजस्थान प्रदेश के लिए काफी निराशाजनक रहा है।

उल्लेखनीय है कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को संसद में वित्त वर्ष 2023-24 का बजट पेश किया।

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि केंद्र का बजट पूरी तरह फेल है।

उन्होंने कहा 'लोग उम्मीद कर रहे थे कि पेट्रोल डीजल से राहत मिलेगी क्योंकि क्रूड ऑयल के दाम गिरे है लेकिन जनता के आंखों में अब भी आंसू है।'

कुंज पृथ्वी

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\